किसे हटाकर किसे दिया गया नेतृत्व?
यूक्रेन में सेना प्रमुख वेलेरी जालुज्न्यी (Valery Zaluzhny) को उनके पद से हटाकर कमांडर जनरल ओलेक्जेंडर सिर्स्की (Oleksandr Syrskyi) को नया सेना प्रमुख बनाया गया है।
सेना से नहीं होगी छुट्टी
जालुज्न्यी भले ही अब यूक्रेन की सेना के प्रमुख नहीं रहे, पर उनकी सेना से छुट्टी नहीं होगी। जालुज्न्यी देश की सेना का अहम हिस्सा बने रहेंगे।
किस वजह से जालुज्न्यी को सेना प्रमुख के पद से हटाया?
रिपोर्ट के अनुसार ज़ेलेन्स्की और जालुज्न्यी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। जालुज्न्यी की यूक्रेन में लोकप्रियता भी काफी है और रूस के खिलाफ युद्ध में उनके योगदान से इसमें इजाफा भी हुआ है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि ज़ेलेन्स्की को लगने लगा था कि आगामी चुनाव में जालुज्न्यी उनके दोबारा राष्ट्रपति बनने में मुश्किल पैदा कर सकते हैं। ऐसे में इसे ही ज़ेलेन्स्की के इस फैसले की वजह बताया जा रहा है।