विदेश

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पहुंचे इज़रायल, इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति आइज़क हर्ज़ोग से करेंगे मीटिंग

UK PM Rishi Sunak In Israel: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक आज इज़रायल के दौरे पर पहुंच गए हैं।

Oct 19, 2023 / 01:04 pm

Tanay Mishra

UK PM Rishi Sunak

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही खूनी जंग अभी भी जारी है। हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला किया था। आज इस युद्ध का 13वां दिन शुरू हो गया है। इस जंग की वजह से अब तक 4,700 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। घायलों का आंकड़ा इससे भी ज़्यादा है। युद्ध के चलते गाज़ा पर हमले भी बढ़ रहे हैं। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) आज, गुरुवार, 19 अक्टूबर को इज़रायल दौरे पर पहुंच गए हैं।

https://twitter.com/RishiSunak/status/1714895569334735124?ref_src=twsrc%5Etfw


आतंकवाद के खिलाफ इज़रायल के साथ

सुनक ने तेल अवीव पहुंचकर साफ कर दिया कि वह इज़रायल का समर्थन कर रहे हैं। सुनक ने साफ कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में वह आज और हमेशा इज़रायल के साथ है।

इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति आइज़क हर्ज़ोग से करेंगे मीटिंग

सुनक आज तेल अवीव पहुंच गए हैं। अपने इस इज़रायल दौरे पर सुनक इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और राष्ट्रपति आइज़क हर्ज़ोग (Isaac Herzog) से मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में सुनक इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के साथ ही गाज़ा में स्थिति में सुधार पर भी चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें

इज़रायल-हमास युद्ध के युद्ध कारण परेशान फिलिस्तीनियों के लिए मलाला युसुफज़ई देगी 2.5 करोड़ रुपये






Hindi News / World / ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पहुंचे इज़रायल, इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति आइज़क हर्ज़ोग से करेंगे मीटिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.