विदेश

UK के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेनहाट का बड़ा बयान, ‘भगोड़ों की जगह नहीं यूके’

Tom Tugendhat’s Big Statement: यूके के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेनहाट हाल ही में भारत दौरे पर थे। इस दौरान टुगेनहाट ने एक बड़ा बयान दिया।

Aug 14, 2023 / 12:35 pm

Tanay Mishra

Tom Tugendhat

यूके (UK) के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेनहाट (Tom Tugendhat) हाल ही में भारत (India) दौरे पर आए थे। टुगेनहाट का यह भारत दौरा 10-12 अगस्त तक रहा और इस दौरान उन्होंने कोलकाता में आयोजित G20 एंटी-करप्शन मिनिस्ट्रियल मीटिंग में हिस्सा लेने के साथ ही भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से भी मुलाकात की। टुगेनहाट ने भारत और यूके के लिए अहम कई मुद्दों पर बातचीत की और कुछ अहम घोषणाएं भी की। अपने इस दौरे पर टुगेनहाट ने एक बड़ा बयान भी दिया।


भगोड़ों की जगह नहीं यूके

भारत दौरे के दौरान टुगेनहाट से जब भारतीय बिज़नेसमैन विजय माल्या (Vijay Mallya) और नीरव मोदी (Nirav Modi) के प्रत्यर्पण के बारे में सवाल पूछा गया तो इस पर उन्होंने जवाब के रूप में बड़ा बयान दिया। टुगेनहाट ने इस सवाल के जवाब में कहा, “भारत और यूके दोनों की ही कानूनी प्रोसेस हैं जिन्हें पूरा किया जाना ज़रूरी होता है। पर यूके की सरकार पूरी तरह से स्पष्ट है कि हम ऐसी जगह नहीं बनना चाहते जहाँ भगोड़े न्याय से बचने के लिए छिप सके।”


यह भी पढ़ें

नाइजर आर्मी का बड़ा ऐलान, पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम पर चलेगा मुकदमा

Hindi News / world / UK के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेनहाट का बड़ा बयान, ‘भगोड़ों की जगह नहीं यूके’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.