यूके देगा 2,574 करोड़ की मदद
यूके के पीएम ऋषि सुनक ने रूसा और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 2 साल पूरे होने के अवसर पर बयान देते हुए कहा कि यूक्रेन को इस युद्ध में सफलता ज़रूर मिलेगी। इसके साथ ही सुनक ने यूके की तरफ से यूक्रेन को 2,574 करोड़ की मदद देने के ऐलान भी किया।
डिफेंस पैकेज कराया जाएगा मुहैया
मदद के तहत यूके की तरफ से यूक्रेन को डिफेंस पैकेज मुहैया कराया जाएगा और उन्हें हथियार उपलब्ध कराए जाएंगे। यूक्रेन की सेना को इस समय हथियारों की काफी ज़रूरत है।