
Uber driver accused of kidnapping and rape in America
ऑनलाइन कैब संचालक कंपनी उबर (Uber) पर महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। महिला अपराधों में अपना नाम डुबो चुकी कंपनी उबर पर फिर से ऐसा ही आरोप लगा है। अमेरिका (America) में एक महिला ने उबर ड्राइवर पर किडनैपिंग और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने दावा किया है कि उबर ड्राइवर ने उसे फ्लोरिडा के मोटल में ले जाने से पहले ये विश्वास दिलाकर गुमराह किया कि वो उसकी ही सवारी है। यानी वो महिला उस उबर ड्राइवर की सवारी नहीं थी।
पुरुष मित्र ने बुक की थी कैब
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए हलफनामें में कहा है कि वो अपने दो पुरुष मित्रों के साथ कैलिफोर्निया से आई थी। ये लोग पहले एक बार में गए और फिर वहां से एक पुरुष मित्र ने उबर कैब बुक की। ये कार ग्रे होंडा एचआर-वी के रूप में दिखाई गई थी। पुलिस के देखे गए सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ मियामी बीच में ओल्ड सिटी हॉल के सामने दिखाई दे रही है। हलफनामे में कहा गया है कि 49 वर्षीय ड्राइवर डैनी मौराड-एवेसिलस महिला को कहीं और ले गया, जहां उसे जाना था। वो महिला को Airbnb के बजाय 20 मिनट दूर मोटल 77 ले गया।
पीड़ित महिला का कहना है कि जब ये उबर उनके सामने आकर रुकी , तो मैंने पूछा कि क्या वो यही गाड़ी है, तो ड्राइवर ने हां में जवाब दिया और विश्वास दिलाय़ा कि वो इसकी ही सवारी है। पीड़िता ने कहा है कि ये कार बिल्कुल उस की तरह ही थी जैसी उन्होंने बुक की थी।
जागी को देखा शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं
हलफनामे में दावा किया गया है कि आरोपी जो एक रजिस्टर्ड उबर ड्राइवर है, उसने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल प्रति घंटे ठहरने के भुगतान के साथ तो किया ही, साथ ही साथ मोटल के रास्ते में अपने गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए भी किया। इसके कुछ देर बाद पीड़िता बेहोश हो गई और जब जागी तो खुद को पूरी तरह नग्न अवस्था में पाया, उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। उसके शरीर पर कुछ चोट के निशान भी थे। पीड़िता का कहना है कि जागने के बाद मुझे कुछ भी याद नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हुआ है और मैं यहां तक कैसे पहुंची।
पुलिस ने क्या कहा?
इधर मियामी पुलिस का कहना है कि उनकी जांच में एक सिल्वर या ब्लैक एसयूवी यूज करने वाला राइड शेयर ड्राइवर शामिल है। जो हर शाम को महिलाओं को निशाना बनाता है। संभवतः इस महिला के साथ भी यही हुआ, ड्राइवर ने पीड़िता को कोई नशे की चीज पिलाई है, उसके बाद उसका रेप किय़ा गया है और लूटपाट भी की गई है।
Published on:
27 Feb 2024 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
