अंतरिक्ष यात्री ने स्पेस से की हिमालय की तस्वीर
शेयर हाल ही में यूएई के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी ने स्पेस से हिमालय की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर में बर्फ से ढंके हिमालय का बेहतरीन नज़ारा दिख रहा है। सुल्तान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए साथ में कैप्शन लिखा, “अंतरिक्ष से हिमालय। एवरेस्ट शिखर का घर धरती पर समुद्र तल से सबसे ऊंचा बिंदु है। ये पहाड़ हमारे ग्रह की समृद्ध प्रकृति की प्रतिष्ठित जगहों में से एक है।”