विदेश

भारत-चीन में शक्तिशाली तूफान यागी का कहर, 10 लाख लोगों ने छोड़ा घर, 2 की मौत, 100 घायल   

Typoon Yagi: यागी तूफान का एक हिस्सा आगे बढ़ते हुए बंगाल की खाड़ी में पहले से मौजूद कम दबाव वाले क्षेत्र में शामिल हो सकता है. भारत के भी कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 11:17 am

Jyoti Sharma

Typhoon Yagi

Typhoon Yagi: बीते दो महीने में एशियाई देशों में बड़े-बड़े तूफानों ने कहर मचाया है। हाल ही में लगभग 48 साल बाद चक्रवाती तूफान असना (Asna) ने भारत और पाकिस्तान में कहर मचाया था। तो एक महीने पहले चीन में चक्रवाती तूफान ने कोहराम मचाया था। अब फिर से चीन (China) में एक और तूफान ने दस्तक दे दी है, जिसका नाम है यागी, जी हां ये तूफान बेहद शक्तिशाली है। इसलिए इसे सुपर टाइफून यागी (Super Typhoon Yagi) कहा जा रहा है। यागी तूफान का एक हिस्सा आगे बढ़ते हुए बंगाल की खाड़ी में पहले से मौजूद कम दबाव वाले क्षेत्र में शामिल हो सकता है. भारत के भी कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बीते शुक्रवार रात को ये चीन से टकराया। अभी तक इस तूफान से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, करीब 100 लोग गंभीर घायल हैं। वहीं 10 लाख लोगों को अपना घर इस तूफान की वजह से छोड़ना पड़ा है। 
भारत में इस तूफान का क्या असर रहेगा इसे लेकर स्काईमेट वेदर ने रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। ऐसे में बंगाल की खाड़ी, ओडिशा तट और आंध्र प्रदेश पर निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है। वैसे ये 8 सितंबर तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में चला जाएगा लेकिन इसके चलते भारत के तटीय राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

लगभग 10 लाख लोगों ने छोड़ा अपना घर

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक सुपर टाइफून यागी ने दक्षिणी चीन के हैनान द्वीप पर अटैक किया है। हैनान में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ ये तूफान कहर बरपा रहा है। जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 92 लोग घायल हो गए। यागी की वजह से 230 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जिससे पेड़ उखड़ गए और द्वीप पर लगभग 460,000 लोगों को निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं हैनान के पड़ोसी प्रांत गुआंगडोंग के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने 574,000 से ज्यादा नागरिकों को घरों से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया है। 

फिलीपींस में 13 जानें ले चुका है यागी

यागी के चलते हाइकोउ में द्वीप का एयरपोर्ट भी बंद किया हुआ है। बता दें कि यागी ने इस हफ्ते की शुरुआत में फिलीपींस में कम से कम 13 लोगों की जान ले ली थी। बता दें कि ये तूफान दक्षिणी चीन से होते हुए वियतनाम की ओर बढ़ेगा और शनिवार को यूनेस्को विरासत स्थल हालोंग खाड़ी के आसपास के उत्तरी और उत्तर-मध्य क्षेत्रों से टकराएगा।
ये भी पढ़ें- भारी बारिश से मचा हाहाकार, देश भर में 170 बच्चों समेत 337 लोगों की मौत, 9 सितंबर तक का अलर्ट जारी

संबंधित विषय:

Hindi News / world / भारत-चीन में शक्तिशाली तूफान यागी का कहर, 10 लाख लोगों ने छोड़ा घर, 2 की मौत, 100 घायल   

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.