यागी से हो चुकी है 300 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक बेबिनका तूफान (Typhoon Bebinca) 75 सालों में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान है। इस तूफान के चलते हवा की रफ्तार 72 मीटर प्रति सेकेंड हो गई। राज्य बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय अनहुई प्रांत, शंघाई और झेजियांग में इस तूफान से निपटने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। क्योंकि यागी तूफान से चीन में लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में शासन-प्रशासन अब काफी एहतियात बरत रहा है।4 लाख लोगों का विस्थापन
रिपोर्ट के मुताबिक सावधानी के लिहाज से बीती शाम लगभग 4 लाख से भी ज़्यादा लोगों को शंघाई से बाहर निकाल दिया है उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। इसके अलावा चोनगामिंग ज़िले से भी 9000 लोगों को विस्थापित किया गया है। वहीं इस तूफ़ान की वजह से चीन में सैकड़ों उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा हाईवे भी बंद कर दिए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि तूफान बेबिनका के चलते चीन के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं क्षेत्र की कुछ मध्यम और छोटी नदियों का जल स्तर चेतावनी लेवल से ज्यादा जा सकता है।
म्यांमार पहुंचा यागी तूफान, 113 की मौत
दूसरी तरफ यागी तूफान अब म्यामांर पहुंच गया है। यहां पर 113 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 64 लोग लापता हैं। रिपोर्ट्स का कहना है कि अभी मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। यहां हालात इतने खराब हैं कि करीब साढ़े 3 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है। यहां पर 66 हजार घऱ तबाह हो गए हैं। कुछ लोगों को रिलीफ कैंप में जगह मिल गई है तो वहीं कई लोग अभी भी सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं। बता दें कि तूफान यागी एशिया में इस बार आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान है। चीन, वियतनाम, फिलीपींस, भारत में इस तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। सबसे ज्यादा नुकसान चीन और वियतनाम को हुआ है। चीन और वियतनाम में इस तूफान के चलते 600 से ज्यादा मौत हो चुकी हैं और लाखों लोग बेघर हो गए हैं।