पुलिसकर्मियों और फायर फाइटर पर गोलीबारी
रविवार को मिनिऐपोलिस के एक घर से पुलिस को घरेलू हिंसा के मामले से जुड़ा एक कॉल आया। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने काफी देर समझाइश की कोशिश की, पर उसके बाद घर में मौजूद शख्स ने पुलिसकर्मियों पर ही गोलीबारी कर दी। शख्स के पास कई बंदूकें थी और उसने तीनों पुलिसकर्मियों पर गोलिबारोई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी के गोली लगने के बाद उसकी मदद कर रहे फायर फाइटर पर भी शख्स ने गोली चला दी।
2 पुलिसकर्मियों और 1 फायर फाइटर की मौत
इस घटना में 2 पुलिसकर्मियों और 1 फायर फाइटर की मौत हो गई। तीसरा पुलिसकर्मी अभी भी घायल है जिसे गोली लगी थी।
जवाबी कार्रवाई में हमलावर की मौत
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि जवाबी कार्रवाई में हमलावर की भी मौत हो गई है।
गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी
गन वॉयलेंस अमेरिका में पिछले कुछ समय से नहीं, बल्कि लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमेरिका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमेरिका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। ऐसे में अमेरिका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही।