दो लोगों की गोली मारकर हत्या
हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में सेशन कोर्ट में एक शख्स ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह मामला 13 जुलाई का है। एक केस के सिलसिले में एक महिला और आदमी लाहौर के सेशन कोर्ट आए थे। पर सेशन कोर्ट के परिसर में एक अनजान शख्स ने दोनों पर फायरिंग कर दी। इससे दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावर दोनों मृत लोगों का प्रतिद्वंद्वी या उसका भेजा हुआ आदमी था।
पुतिन से बगावत करने वाले वैगनर चीफ प्रिगोझिन की हो गई हत्या? पूर्व अमरीकी कमांडर का चौंका देने वाला दावा
हमलावर को किया गिरफ्तार
हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसने इस घटना को अंजाम देने के लिए जिस बंदूक का इस्तेमाल किया था, उसे भी जब्त कर लिया गया।
कारण का नहीं चला पता
हमलावर को तो गिरफ्तार कर लिया गया है, पर उसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया, इस कारण का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।