विदेश

पाकिस्तान में दो सैनिकों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने दो सैनिकों को निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया।

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 11:22 am

Tanay Mishra

Pakistan Frontier Corps

पाकिस्तान (Pakistan) लंबे समय से आतंकवाद का पनाहगार रहा है। पाकिस्तान में आतंकियों की भरमार है। पर एक समय आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद भी आतंकवाद के दलदल में फंस चुका है। पहले जो पाकिस्तान दूसरे देशों पर आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों की मदद करता था, वो अब खुद भी आतंकी हमलों से जूझ रहा है। पाकिस्तान में समय-समय पर आतंकी हमलों के मामले देखने को मिलते हैं। जनता तो आतंकी हमलों का शिकार बनती है ही, पाकिस्तान की सेना भी आतंकवाद से सुरक्षित नहीं है। सोमवार को कुछ अज्ञात हमलावरों, जिन्हें आतंकी बताया जा रहा है, ने लोअर कुर्रम जिले के चार खेल इलाके में पाकिस्तान फ्रंटियर कॉर्प्स की टुकड़ी पर हमला कर दिया। इन आतंकियों ने पाकिस्तान फ्रंटियर कॉर्प्स की टुकड़ी पर जमकर गोलीबारी की और फिर मौके से फरार हो गए।

दो सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के लोअर कुर्रम जिले में हुए इस आतंकी हमले में 2 सैनिकों की मौत हो गई। दोनों सैनिकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मामले की जांच शुरू

पाकिस्तानी सेना ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पाकिस्तान फ्रंटियर कॉर्प्स की टुकड़ी पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें

रूस का साथ देने अगर नॉर्थ कोरिया युद्ध में उतरा तो यूक्रेन से हथियारों के इस्तेमाल की पाबंदियाँ हटाएगा अमेरिका

संबंधित विषय:

Hindi News / world / पाकिस्तान में दो सैनिकों की गोली मारकर हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.