विदेश

सड़क दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवार की मौत

मोटरसाइकिल सवार की पहचान रत्ननगर नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 के 34 वर्षीय जीबन मगराती के रूप में हुई। यह हादसा मोटरसाइकिल के एक ट्रक से टकराने से हुई।

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 07:34 am

Anand Mani Tripathi

नेपाल में को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई। एक की मौत चितवन में और दूसरे की नवलपरासी में हुई। चितवन में ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर रत्ननगर में दो वाहनों की आपस में टक्कर हुई। मोटरसाइकिल सवार की पहचान रत्ननगर नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 के 34 वर्षीय जीबन मगराती के रूप में हुई। यह हादसा मोटरसाइकिल के एक ट्रक से टकराने से हुई।
मगराती को गंभीर चोटें आई और सुबह 2:42 बजे बकुलहर रत्ननगर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक श्याम सुंदर साहनी को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान बारा के गढ़ीमाई नगर पालिका से हुई है। वहीं, नवलपरासी पश्चिम में स्वाति के रामनाथ कंवर की मौत तब हुई जब उनकी मोटरसाइकिल सनवाल नगर पालिका क्षेत्र में अनियंत्रित हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कंवर की पृथ्वी चंद्र अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
आपको बता दें कि पिछले साल 14 जुलाई, 2023 को झापा जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में इसी तरह दो लोगों की मौत हो गई थी। घटना में उपेंद्र सिगडेल की कमलखोला नदी पर एक पुल के पास एक वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर में मौत हो गई थी। वहीं, झापा जिले के मेची राजमार्ग के किनारे धैजन में एक जीप की चपेट में आने से 35 वर्षीय पैदल यात्री राजन बी.के. की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Hindi News / world / सड़क दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवार की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.