एक हेलीकॉप्टर की हुई सेफ लैंडिंग, एक हुआ क्रैश
हेलीकॉप्टर्स की इस टक्कर के बाद एक हेलीकॉप्टर की सेफ लैंडिंग करा ली गई। पर दूसरा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हेलीकॉप्टर बीच पर ही क्रैश हो गया, जिससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
3 लोगों की हुई मौत
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में बीच के ऊपर हुए दो हेलीकॉप्टर्स की टक्कर में 3 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
रोड सेफ्टी के लिए थाईलैंड पुलिस का अनोखा कदम, इस काम के लिए दिया जाएगा इनाम..
2 लोग हुए गंभीर रूप से घायल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में बीच के ऊपर हुए दो हेलीकॉप्टर्स की टक्कर में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। उन लोगों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर पहुँची एम्बुलेंस और दूसरी इमरजेंसी सर्विस
हादसे के बाद एम्बुलेंस और दूसरी इमरजेंसी सर्विस मौके पर पहुँच गई और पूरी स्थिति का मुआयना शुरू कर दिया गया है।
13 लोगो का दुर्घटना स्थल पर ही इलाज
क्वींसलैंड एम्बुलेंस सर्विस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 13 घायल लोगों का दुर्घटना स्थल पर ही इलाज किया गया। इसके साथ ही लोगों को बीच पर न जाने की सलाह भी दी गई। गौरतलब है कि नए साल पर और पूरे जनवरी के दौरान ऑस्ट्रेलिया का यह बीच एक ट्यूरिस्ट स्पॉट माना जाता है और यहाँ अच्छी भीड़ देखने को मिलती है।