Peru Road Accident: पेरू में हाल ही में रोड एक्सीडेंट का एक मामला सामने आया है। दो बसों की टक्कर में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
नई दिल्ली•Sep 19, 2024 / 03:44 pm•
Tanay Mishra
Road accident in Peru
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं और इस वजह से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी तरह का एक हादसा पेरू (Peru) में एक बार फिर हुआ है। पेरू के एस्कोप (Ascope ) प्रांत के चिकामा (Chicama) जिले में मंगलवार को दो बसों की भीषण टक्कर हो गई। जिस दो बसों की टक्कर हुई, उनमें से एक यात्री बस थी और दूसरी कृषि-औद्योगिक कंपनी के वर्कर्स को ले जा रही बस थी।
5 लोगों की मौत
पेरू के एस्कोप प्रांत के चिकामा जिले में हुए इस बस एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई है। पेरू की राष्ट्रीय पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी।
28 लोग घायल
इस हादसे में 28 लोग घायल भी हो गए हैं। कुछ घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन लोगों को ज़्यादा चोट नहीं आई, उन्हें घटनास्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई गई।
मामले की जांच शुरू
इस हादसे के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि एक्सीडेंट किस वजह से हुआ।
Hindi News / World / दो बसों की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत और 28 घायल