क्या है वजह?
मेटा के खिलाफ ट्विटर की कानूनी कार्रवाई की धमकी की वजह है थ्रेड्स (Threads)। थ्रेड्स एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे लॉन्च हुए अभी एक दिन ही हुआ है। मेटा ने 6 जुलाई को ही थ्रेड्स को लॉन्च किया है। इसे इंस्टाग्राम की टीम ने डिज़ाइन किया है। दरअसल ट्विटर ने मेटा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने थ्रेड्स को डिज़ाइन करने के लिए उन इंजीनियर्स को चुना है जो पहले ट्विटर के लिए काम करते थे। ऐसा करके मेटा ने थ्रेड्स को ट्विटर की तरह बनाने की कोशिश की है और इसी वजह से ट्विटर ने मेटा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।
अमरीका में गन वॉयलेंस ने फोर्थ ऑफ जुलाई के जश्न को किया फीका, करीब 20 लोगों की मौत और 126 घायल
मेटा ने किया आरोप को खारिज मेटा के प्रवक्ता ने ट्विटर के आरोप को खारिज कर दिया है। मेटा के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि थ्रेड्स की टीम में ट्विटर का कोई भी पूर्व इंजीनियर नहीं है।
Threads दे सकता है Twitter को टक्कर
थ्रेड्स काफी हद तक ट्विटर से मिलता-जुलता है। लॉन्च होते ही थ्रेड्स ने धूम भी मचा दी। लॉन्च होने के एक दिन के भीतर ही थ्रेड्स से करीब 5 करोड़ यूज़र्स जुड़ गए, जो एक बड़ी बात है। समय के साथ थ्रेड्स के साथ बड़ी संख्या में नए यूज़र्स जुड़ने की संभावना है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की बैकिंग का फायदा भी थ्रेड्स को ज़रूर मिलेगा।
दूसरी तरफ जब से एलन मस्क ने ट्विटर का टेकओवर किया है, तभी से कई लोगों ने ट्विटर से किनारा करना शुरू कर दिया है। कई लोग ट्विटर की नई पॉलिसीज़ से भी खुश नहीं हैं। ऐसे में थ्रेड्स की पॉपुलैरिटी के बढ़ने से ट्विटर की टेंशन भी बढ़ सकती है और आगे जाकर थ्रेड्स ट्विटर को टक्कर दे सकता है।