विदेश

Tsunami In Japan: जापान में भूकंप के बाद आई सुनामी

Japan Hit By Tsunami: जापान में आज सुनामी की चेतावनी सही साबित हो गई। भूकंप के बाद जापान में सुनामी आ गई।

नई दिल्लीSep 24, 2024 / 04:28 pm

Tanay Mishra

Tsunami in Japan

जापान (japan) में आज तीन भूकंप (Earthquake) आए, जिनमें से दो भूकंप तो जापान के इज़ू आइलैंड्स (Izu Islands) पर आए। जापान में अक्सर ही भूकंप आते हैं और इज़ू आइलैंड्स पर भी आए दिन ही ऐसे मामले देखने को मिलते हैं। भूकंपों के बाद सुनामी (Tsunami) की चेतावनी भी जारी की गई, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई। हालांकि कुछ देर बाद सुनामी की चेतावनी को वापस भी ले लिया गया, जैसा पहले भी कई बार हो चुका है। लेकिन सुनामी की यह चेतावनी आज सही साबित हो गई।

जापान में आई सुनामी

जापान में आज सुनामी की चेतावनी सही साबित हो गई और सुनामी सही में आ गई। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। हालांकि यह सुनामी ज़्यादा खतरनाक नहीं थी और लहरें सिर्फ 50 सेंटीमीटर की ही थीं।

जापान में कहाँ आई सुनामी?

जापान में आज हचिजो-जिमा (Hachijō-jima) आइलैंड पर सुनामी आई। यह आइलैंड हचिजो टाउन में है, जो इज़ू आइलैंड्स का ही हिस्सा है। जहाँ भूकंप का केंद्र था, वहाँ से इसकी दूरी करीब 180 किलोमीटर थी। इज़ू आइलैंड्स के ही मियाके-जिमा (Miyake-jima) आइलैंड पर भी आज सुनामी आई, जिसमें लहरें सिर्फ 10 सेंटीमीटर की ही थीं।

नहीं हुआ कोई भी हताहत

सुनामी से आसपास के इलाके में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। समुद्री तट पर भी इससे सिर्फ मामूली सा नुकसान हुआ। ऐसे में फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़ें

Earthquakes: जापान में कुछ ही देर में आए भूकंप के तीन झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Tsunami In Japan: जापान में भूकंप के बाद आई सुनामी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.