scriptकनाडा में बसने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी: Trudeau government ने दिया न्योता | Trudeau Government invites Foreigners Seeking Permanent Residency in Canada | Patrika News
विदेश

कनाडा में बसने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी: Trudeau government ने दिया न्योता

Canada Immigration: कनाडा में जाकर बसने की राह देख रहे विदेशियों के लिए जस्टिन ट्रूडो की सरकार के राज में सुनहरा मौका आया है।

नई दिल्लीOct 18, 2024 / 05:17 pm

M I Zahir

Canada government

Canada Immigration : कनाडा के इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप ( IRCC) विभाग ने विदेशियों को एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के तहत स्थायी निवास के लिए आवेदन करने के 1000 आमंत्रण जारी किए गए हैं। ये आमंत्रण बीते 10 अक्टूबर को भेजे गए। फैडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम, कनाडाई एक्सपीरियंस क्लास और फैडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्रम में आवेदन के लिए आमंत्रण (Work Permit in Canada) इस राउंड के माध्यम से जारी होते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार को सीआरएस स्कोर 444 था। यह आवेदन फ्रेंच भाषा में प्रवीणता के तहत जारी किए गए हैं। एक्सप्रेस एंट्री के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को एक स्वीकृत भाषा परीक्षा देकर अपने कार्यक्रम के लिए जरूरी न्यूनतम परिणाम हासिल करने (canada permanent residency news) होंगे। इसके साथ ही अपनी एंट्री प्रोफाइल पूरी करते समय अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा की क्षमता साबित करनी होगी। ध्यान रहे कि कनाडा में भारतीय मूल के लगभग 30 लाख लोग रहते हैं, जिससे ये प्रवासी भारतीयों के लिए यह एक बड़ा ठिकाना बन गया है।

हर दो सप्ताह में कार्यक्रम

आवेदकों के अंग्रेजी या फ्रेंच का स्तर मापने के लिए आईएरसीसी सीएलबी और एनसीएलसी बेंचमार्क का उपयोग करता है। कनाडा सरकार एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम का उपयोग करके उम्मीदवारों के लिए हर दो सप्ताह में चयन कार्यक्रम आयोजित करती है। प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (PNP) की सबसे हालिया चयन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी। तब आवेदन करने के लिए 1613 आमंत्रण भेजे गए थे।

तीन मुख्य कार्यक्रम शामिल:

फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम: यह उन पेशेवरों के लिए है जिनके पास विशेष कौशल और अनुभव हैं।

कनाडाई एक्सपीरियंस क्लास: यह कार्यक्रम उन विदेशी नागरिकों के लिए है जो पहले से कनाडा में काम कर चुके हैं और यहां बसने की इच्छा रखते हैं।
फेडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्राम: यह ट्रेड्स और तकनीकी पेशेवरों के लिए है जो कनाडा में स्थायी निवास के लिए आवेदन करना चाहते हैं।

मान्यता प्राप्त भाषा परीक्षा पास करनी होगी

बहरहाल कनाडा में बसने का सपना देखने वालों के लिए वाकई यह खुशखबरी है कि ट्रूडो सरकार ने उन्हें वहां बसने का न्योता दिया है। इस राउंड में सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार का CRS स्कोर 444 था। आवेदन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए, आवेदकों को एक मान्यता प्राप्त भाषा परीक्षा पास करनी होगी, और उनकी भाषा क्षमता को अंग्रेजी या फ्रेंच में साबित करना होगा। IRCC हर दो सप्ताह में इस तरह के चयन कार्यक्रम आयोजित करता है, जिससे विदेशियों के लिए कनाडा में नई संभावनाएं खुलती हैं। यह अवसर उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो कनाडा में नए जीवन की शुरुआत करने का सपना देख रहे हैं।

Hindi News / world / कनाडा में बसने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी: Trudeau government ने दिया न्योता

ट्रेंडिंग वीडियो