विदेश

कैमरून में दो ट्रकों की टक्कर, 4 लोगों ने तोड़ा दम

Cameroon Road Accident: कैमरून में शुक्रवार को दो ट्रकों की टक्कर का मामला सामने आया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्लीDec 07, 2024 / 01:17 pm

Tanay Mishra

accident

रोड एक्सीडेंट्स के मामले दुनियाभर में आए दिन ही सामने आते रहते हैं। अक्सर ही कहीं न कहीं सड़क हादसे होते रह्ते हैं। इस वजह से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी तरह का एक रोड एक्सीडेंट अब कैमरून (Cameroon) में हुआ है। शुक्रवार को सुबह कैमरून के न्योंग (Nyong) और एमफौमौ (Mfoumou) डिवीज़न के अयोस (Ayos) शहर में दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हुआ।

4 लोगों ने तोड़ा दम और कई घायल

कैमरून के अयोस शहर में दो ट्रकों की टक्कर में 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

किस वजह से हुआ एक्सीडेंट?

लोकल पुलिस ने जानकारी दी कि माल ले जा रहा एक ट्रक एक मोटरसाइकिल को बचाने के चककर में कंटेनर ले जा रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस वजह से यह रोड एक्सीडेंट हुआ।

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश सरकार का बड़ा फैसला, करेंसी नोटों से हटेगी राष्ट्रपिता की तस्वीर

संबंधित विषय:

Hindi News / world / कैमरून में दो ट्रकों की टक्कर, 4 लोगों ने तोड़ा दम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.