विदेश

सड़क पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत

Tanzania Road Accident: तंज़ानिया में शुक्रवार को भीषण रोड एक्सीडेंट में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्लीSep 28, 2024 / 01:10 pm

Tanay Mishra

Road accident in Tanzania

दुनियाभर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट के कई मामले देखने को मिलते हैं। रोड सेफ्टी को वैसे तो हर देश में बेहद ही अहम माना जाता है, पर अक्सर ही इसमें चूक होने से रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। हर साल कई लोग रोड एक्सीडेंट्स की वजह से मारे जाते हैं। ऐसे ही एक एक्सीडेंट का मामला शुक्रवार को तंज़ानिया (Tanzania) में सामने आया। यह हादसा तंजानिया के मबेया (Mbeya) में हुआ, जहाँ लोगों से भरा एक ट्रक सड़क पर ही पलट गया। यह रोड एक्सीडेंट लोकल समयानुसार सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर हुआ।

11 लोगों की मौत

तंज़ानिया के मबेया में शुक्रवार को हुए रोड एक्सीडेंट में 11 लोगों की मौत हो गई। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 6 लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

नीलामी में हिस्सा लेने जा रहे थे लोग

ट्रक में सवार सभी लोग एक नीलामी में हिस्सा लेने जा रहे थे। हालांकि ट्रक में खराबी थी और ड्राइवर ने उन लोगों को यह बात बता भी दी थी। इसके बावजूद वो लोग नहीं माने और ड्राइवर से ट्रक तेज़ चलाने के लिए कहा जिससे वो समय पर नीलामी में पहुंच सके। इसी वजह से हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें

हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की इज़रायली एयरस्ट्राइक में मौत!



संबंधित विषय:

Hindi News / world / सड़क पर पलटा ट्रक, 11 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.