2 दिन के लिए बढ़ाया गया युद्ध विराम
गाज़ा में चल रहे युद्ध विराम को 2 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इज़रायल और हमास दोनों ही इसके लिए सहमत हो गए। कतर (Qatar) ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई और युद्ध विराम को 2 दिन बढ़ाए जाने की जानकारी सबसे पहले कतर के विदेश मंत्रालय की तरफ से ही दी गई।
युद्ध विराम से गाज़ावासियों को मिली राहत
एक महीने से भी लंबे समय से चल रहे युद्ध की वजह से गाजवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में कुछ दिन के युद्ध विराम की वजह से गाज़ावासियों को कुछ समय के लिए ही सही, पर राहत मिली।
क्या हो सकती है युद्ध विराम को बढ़ाने की वजह?
हमास की तरफ से पहले ही युद्ध विराम को बढ़ाए जाने की इच्छा जताई गई थी। पर इज़रायल ने पहले ही साफ कर दिया था कि 4 दिवसीय युद्ध विराम के खत्म होने के बाद युद्ध फिर से शुरू होगा। पर अब इज़रायल ने भी युद्ध विराम को 2 और दिन बढ़ाने के लिए सहमति दे दी है। इसकी वजह बंधकों की रिहाई हो सकती है क्योंकि युद्ध विराम के दौरान इज़रायली बंधकों के साथ ही दूसरे देशों के भी कई बंधकों की रिहाई संभव हुई।