हेनेकेन के स्वामित्व वाली बीयर ब्रांड ट्रेस क्रूसेस पिछले साल पेरू (Peru) में लॉन्च हुई थी। लॉन्च से पहले कंपनी ने पेरू में अपने रिटेलर्स को तीन लाख से ज्यादा बीयर केन भेजे थे। बीयर की पैकेजिंक पर कंपनी का स्लोगन ‘Disfrute’ लिखा था। यह एक स्पैनिश शब्द है, जिसका मतलब ‘आनंद’ होता है।
लेकिन कैन भेजने के बाद कंपनी को अपनी गलती का एहसास हुआ। कंपनी ने ‘Disfrute’ में से ‘S’ गायब कर दिया था। दरअसल ये प्रिटिंग एरर था।
यह भी पढ़ें – महंगी होगी शराब! जानिए क्यों गहराया कारोबार पर संकट इस गलती के बाद कंपनी ने बड़ा फैसला लिया। दरअसल ब्रांड के लॉन्च में ही ऐसी बड़ी गलती कंपनी के लिए भारी पकड़ सकती थी। तीन लाख कैन को वापस मंगाने की जगह कंपनी ने एक नायाब तरीका निकाला।
कंपनी ने इस गलती को एक लॉकी ड्रॉ (Lucky Draw) के गेम में तब्दील कर दिया। इस गेम के चलते कंपनी को काफी फायदा हुआ एक महीने में ही कंपनी सालभर का कोटा पूरा कर दिया।
यह भी पढ़ें – महंगी होगी शराब! जानिए क्यों गहराया कारोबार पर संकट इस गलती के बाद कंपनी ने बड़ा फैसला लिया। दरअसल ब्रांड के लॉन्च में ही ऐसी बड़ी गलती कंपनी के लिए भारी पकड़ सकती थी। तीन लाख कैन को वापस मंगाने की जगह कंपनी ने एक नायाब तरीका निकाला।
कंपनी ने इस गलती को एक लॉकी ड्रॉ (Lucky Draw) के गेम में तब्दील कर दिया। इस गेम के चलते कंपनी को काफी फायदा हुआ एक महीने में ही कंपनी सालभर का कोटा पूरा कर दिया।
ये था कंपनी का प्लान
कंपनी ने गलती को छिपाने के लिए ग्राहकों से कहा कि उनके बीयर के कुछ कैन में जानबूझकर एक स्पेलिंग मिस्टेक की गई है। जो भी इस गलती को ढूंढेगा उसे कंपनी की ओर से ईनाम जीतने के मौका मिलेगा।
इसके बाद Tres Cruces की बीयर की कैन धड़ाधड़ बिकना शुरू हो गई। इसके बाद कंपनी ने लकी ड्रॉ से विजेताओं का ऐलान किया और उन्हें ‘S’ से शुरू होने वाले गिफ्ट दिए। इनमें स्पीकर, स्मार्टवॉच, स्कूटर और ट्रेस क्रूसेज का सिक्स पैक आदि शामिल था।
यह भी पढ़ें – बंद हो रही हैं शराब की दुकानें! जानिए क्या है वजह
कंपनी ने गलती को छिपाने के लिए ग्राहकों से कहा कि उनके बीयर के कुछ कैन में जानबूझकर एक स्पेलिंग मिस्टेक की गई है। जो भी इस गलती को ढूंढेगा उसे कंपनी की ओर से ईनाम जीतने के मौका मिलेगा।
इसके बाद Tres Cruces की बीयर की कैन धड़ाधड़ बिकना शुरू हो गई। इसके बाद कंपनी ने लकी ड्रॉ से विजेताओं का ऐलान किया और उन्हें ‘S’ से शुरू होने वाले गिफ्ट दिए। इनमें स्पीकर, स्मार्टवॉच, स्कूटर और ट्रेस क्रूसेज का सिक्स पैक आदि शामिल था।
यह भी पढ़ें – बंद हो रही हैं शराब की दुकानें! जानिए क्या है वजह