scriptTrending Video: नौकरानी बनने के लिए महिला ने छोड़ी डॉक्टरी, वजह जानकर पीट लेंगे सिर  | Trending Video of woman Doctor left her job to become maid | Patrika News
विदेश

Trending Video: नौकरानी बनने के लिए महिला ने छोड़ी डॉक्टरी, वजह जानकर पीट लेंगे सिर 

Trending Video: महिला ने इसका कारण बताया है कि क्यों वो इतनी सम्मानजनक नौकरी को छोड़कर किसी दूसरे के मकान में घर का काम करने वाली नौकरानी बन गई।

नई दिल्लीAug 02, 2024 / 03:59 pm

Jyoti Sharma

Trending Video of woman Doctor left her job to become maid

प्रतीकात्मक छवि

Trending Video: अक्सर आपने सुना होगा कि किसी ने अपना सपना पूरा करने के लिए, जिंदगी में कुछ अलग करने के लिए लाखों रुपए के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि कोई शख्स किसी के घर का नौकर बनने के लिए अपनी लाखों रुपए की सैलरी वाली इज़्जतदार नौकरी छोड़ेगा। नहीं ना….लेकिन ऐसा हुआ है। एक महिला डॉक्टर ने नौकरानी बनने के लिए अपना पेशा ही छोड़ा दिया जिससे वो एक शानदार जिंदगी जी रही थी। ये खबर जिस किसी ने भी सुनी है उसके मन में एक ही सवाल कौंधा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी आ गई थी कि ये महिला डॉक्टरी छोड़कर एक नौकरानी का काम करने लगी थी। तो इसका कारण क्या था वो हम आपको बताते हैं। 

आखिर नौकरानी ही क्यों बनी?

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वी़डियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला एक आलीशान घर में नौकरानी का काम करते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इस महिला ने कहती है कि वो एक डॉक्टर है लेकिन उसने डॉक्टर की नौकरी छोड़कर एक नौकरानी बनने का फैसला किया। महिला ने इसका कारण बताया है कि क्यों वो इतनी सम्मानजनक नौकरी को छोड़कर किसी दूसरे के मकान में घर का काम करने वाली नौकरानी बन गई।

लगभग 42 लाख रुपए है महीने की सैलरी

इस महिला ने इस सवाल का जवाब भी दिया। जिसे सुनकर कोई भी अपने कानों पर यकीन नहीं कर पा रहा है। दरअसल इस महिला ने कहा कि जितना वो डॉक्टर बनकर एक महीने में नहीं कमा पा रही थी उससे ज्यादा तो वो दो दिन में कमा लेती है। महिला ने य़े भी बताया कि उसका पगार 41 लाख 86 हजार रुपए प्रति महीना है। और 3 से 6 हजार रुपए ऊपर से भी मिलते हैं जबकि बतौर डॉक्टर वो इसका आधा भी नहीं कमा पाती।

मालिक को अपने हाथों से खाना खिलाती

उसके मालिक उस पर कभी गुस्सा नहीं करते। वो उनके घर का सारा काम करती है। यही नहीं इस महिला ने कहा कि वो अपने मालिक को अपने हाथों से खाना भी खिलाती है। इसके अलावा वो उनकी पत्नी और 6 गर्लफ्रेंड्स का बिस्तर भी लगाती है। महिला ने कहा कि कभी-कभी वो अपने काम में लेट हो जाती है तो मालिक एक मीठी डांट लगाते हैं लेकिन कभी नौकरी से निकालने की बात नहीं की। महिला ने कहा कि उसके मालिक बहुत अच्छे हैं और कभी-कभी तो वो एक छोटे बच्चे की तरह बर्ताव करते हैं। 

यूजर्स बोले- हमें भी नौकरी पर रख लो

महिला की इन सब बातों का ये जो वीडियो वायरल हो रहा है उस पर लोगों ने भी कई मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने तो कहा कि लड़किय़ों से ज्यादा लड़के अच्छे नौकर होते हैं, आप मुझे नौकरी पर रख लीजिए। तो एक और यूज़र ने कहा कि उसे भी ये नौकरी चाहिए, वो अपना CV कहां भेजे। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि वो इस शख्स के घर का टॉय़लेट क्लीनर तक बनने को तैयार है, बस बता दीजिए ये नौकरी कैसे मिलेगी। 

कौन है ये महिला और इसका मालिक 

दरअसल जिस महिला ने ये वीडियो शेयर किया है वो एक कोलाबरेशन वीडियो है। महिला सिंगापुर की है इसका नाम अन्नटे ले है। वहीं घर का मालिक बना ये शख्स बेन सुमाडिविरिया है। ये दोनों ही इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर्स हैं। दोनों का ये कोलाबरेशन वी़डियो है। 

Hindi News / world / Trending Video: नौकरानी बनने के लिए महिला ने छोड़ी डॉक्टरी, वजह जानकर पीट लेंगे सिर 

ट्रेंडिंग वीडियो