यह भी पढ़ें
बांग्लादेश में Iskcon संत चिन्मय कृष्णदास प्रभु की रिहाई के लिए यूएस प्रेसीडेंट के सलाहकार ने बुलंद की आवाज़
नोआह (Noah) को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल किया
ऑफिस फॉर नेशनल स्टेटिस्टिक्स के अनुसार, मुहम्मद नाम 2016 से टॉप 10 में शामिल रहा है। इस साल इसने नोआह (Noah) को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया, जबकि ओलिवर तीसरे स्थान पर रहा। गौरतलब है कि इस्लाम के अंतिम पैगंबर का नाम मुहम्मद है, जो इस्लाम धर्म में बहुत पवित्र, व आदरणीय माना जाता है। रॉयल नामों में गिरावट देखी गई है। इनमें जॉर्ज नाम चौथे स्थान पर आ गया है, जबकि विलियम और लुईस क्रमशः 29वें और 45वें स्थान पर हैं। यह भी पढ़ें
जंग से भारी तबाही… सीरिया में रूस की बमबारी, नहीं रुक रहे विद्रोही, अब किस शहर पर मंडरा रहा ख़तरा ?