स्टूडेंट वीज़ा खत्म होने के बाद भी अमेरिका में रहते हैं लोग
अखबार ने मस्क के दो पूर्व सहकर्मियों से बातचीत के आधार पर दावा किया कि उन्हें बाद में अमरीका में काम करने की इजाजत मिली। अमरीका में विदेशी छात्रों के लिए बने नियमों के मुताबिक एलन मस्क कॉलेज छोड़ कर किसी कंपनी के लिए काम नहीं कर सकते थे। छात्र वीजा (Student Viza) की अवधि खत्म होने के बावजूद लोगों का अमरीका में रुकना आम बात है। हालांकि यह अवैध है। खुद मस्क कई मौकों पर कह चुके हैं कि अमरीका में छात्र से आंत्रप्रेन्योर (Entrepreneur) तक का उनका सफर कानूनी तौर पर विवादास्पद कहा जा सकता है।
मेहनती और प्रतिभाशाली देश के लिए संपत्ति…
रिपोर्ट में मस्क के 2020 के एक पॉडकास्ट ( Podcast ) में दिए गए उस बयान का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अमरीका में वैध तौर पर रह रहे थे। उन्हें तब सिर्फ छात्र के तौर पर देश में रहने का परमिट था और खर्च चलाने के लिए कुछ छोटे-मोटे काम ही वैध थे। मस्क ने एक्स पर पोस्ट में लिखा था, अगर कोई मेहनती, प्रतिभाशाली और ईमानदार है तो वह अमरीका के लिए संपत्ति है।
अप्रवासियों-शरणार्थियों के मुखर विरोधी
‘खुली सीमाओं’ के आलोचक मस्क सोशल मीडिया के अलावा सार्वजनिक तौर पर कई बार अप्रवासियों और शरणार्थियों के खिलाफ बयान दे चुके हैं। उन्होंने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ( Kamala Harris) पर आरोप लगाया कि वे अवैध आव्रजन के जरिए वोटरों का आयात कर रही हैं। अमरीका-मैक्सिको सीमा पर मैक्सिको के सैकड़ों लोगों के अमरीका आने के इंतजार को पिछले हफ्ते उन्होंने ‘सर्वनाश’ करार दिया था।