विदेश

Diwali in New York: दीवाली पर न्यूयॉर्क के 11 लाख बच्चों को छुट्टी की सौगात, रोशनी से जगमगाया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

Diwali in New York: दीवाली पर इस बार पहली बार न्यूयॉर्क के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है, जिससे भारतीय समुदाय के लिए यह विशेष अवसर बन गया है। मेयर एडम्स के इस निर्णय से प्रवासी भारतीय आराम से दीवाली का मना सकेंगे।

नई दिल्लीOct 31, 2024 / 10:37 am

M I Zahir

Diwali in Newyork

Diwali in New York: अमरीका में मौजूद प्रवासी भारतीयों के लोगों के लिए इस साल की दीवाली (Diwali) बहुत स्पेशल है। दरअसल, दीवाली के अवसर पर पहली बार न्यूयॉर्क के स्कूलों में छुट्टी ( Holiday) दी गई है। वहीं इस त्योहार पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Center) को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है, जो उत्सव के जश्न में चार चांद लगा रहा है। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर प्रवासी भारतीय ( NRI News in Hindi ) व यूएसए में साउथ एशियन अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ न्यूयार्क के संस्थापक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर दिलीप चौहान ( Dilip Chohan) ने बताया कि दीवाली ( Diwali 2024) के अवसर पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में छुट्टी घोषित करवाना एक बड़ी चुनौती थी। हिंदू समुदाय के लोग पिछले कई सालों से मांग कर रहे थे। उनकी मांग थी कि दीवाली के दिन न्यूयॉर्क के स्कूलों में छुट्टी होनी चाहिए। स्कूलों में छुट्टी रहेगी तो हिंदू समुदाय के लोग आसानी से दीवाली मना सकें।

न्यूयॉर्क में पढ़ते हैं 11 लाख छात्र

दिलीप चौहान ने कहा कि हिंदू समुदाय के लिए यह अहम फैसला है क्योंकि लंबे समय से लंबित मांग पर इस बार मुहर लगी है। अब तक छात्रों को यह तय करना पड़ता था कि वे दीवाली मनाएं या स्कूल जाएं। वैसे भी दीवाली एक दिन नहीं, बल्कि 5 दिन मनाई जाती है और न्यूयॉर्क में 11 लाख छात्र पढ़ते हैं। यह मांग मानते हुए न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एडम्स ने एक नवंबर को दीवाली की छुट्टी करने का ऐलान किया है।

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ ​है

वे कहते हैं, इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ ​है कि दीवाली के अवसर पर न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में आधिकारिक छुट्टी की घोषणा की गई है। न्यूयॉर्क शहर के स्कूल इस साल 1 नवंबर को हिंदू त्योहार दिवाली मनाने के लिए बंद रहेंगे। यह पहली बार है जब अमेरिकी शहर के स्कूलों ने इस छुट्टी को मान्यता दी है। दीवाली पर न्यूयॉर्क में पहली बार छुट्टी की सौगात एक महत्वपूर्ण और उत्सव भरा कदम है। यह निर्णय न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ने लिया है, जिससे शहर में रहने वाले भारतीय और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए दीवाली का महत्व और भी बढ़ गया है।

त्योहार की खुशी डबल हो गई

दिलीप चौहान ने कहा कि इस छुट्टी के दौरान, लोग अपने परिवार के साथ मिलकर इस पवित्र पर्व का जश्न मनाने, रोशनी और मिठाइयों का आनंद लेने के लिए एकत्रित हो सकते हैं। इससे सांस्कृतिक विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा और दीवाली के प्रति जागरूकता फैलेगी। न्यूयॉर्क में दीवाली पर छुट्टी की घोषणा का मतलब यह है कि शहर के लोग इस त्योहार को आधिकारिक रूप से मनाने के लिए एक दिन का समय पा सकते हैं। इससे भारतीय संस्कृति और परंपराओं का सम्मान बढ़ेगा और विभिन्न समुदायों के बीच आपसी समझ और सद्भाव को भी बढ़ावा मिलेगा। इस विशेष अवसर पर, स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं, जिसमें दीवाली की कहानियाँ, रिवाज और त्यौहार का महत्व बताया जा सकता है। इसके अलावा, शहर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेले और समारोह आयोजित किए जा सकते हैं, जहां लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर दीवाली की खुशियाँ बांट सकते हैं। इधर दीवाली पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है।
ये भी पढ़ें: Floods in Spain: स्पेन में भयंकर बाढ़ से 95 की मौत, लोग भाग भी नहीं सके, राहत व बचाव के लिए 1100 सैनिक तैनात

Diwali in Saudi Arabia: इस्लामिक देश सऊदी अरब में कैसे मनाई जाती है दीवाली, जानिए

Hindi News / world / Diwali in New York: दीवाली पर न्यूयॉर्क के 11 लाख बच्चों को छुट्टी की सौगात, रोशनी से जगमगाया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.