सदमे में मारोव
जानकारी के अनुसार मारोव को रूस के मून मिशन लूना-ग्लोब की कामयाबी की पूरी उम्मीद थी। ऐसे में लूना-25 के चांद पर क्रैश होने और उनके मून मिशन के फेल होने से मारोव को सदमा लगा है।
रूस ने फिर किया यूक्रेन के ड्रोन अटैक को नाकाम, मॉस्को में मार गिराए 2 ड्रोन्स
अस्पताल में कराया भर्तीलूना-25 के चांद पर क्रैश होने और लूना-ग्लोब मून मिशन के फेल होने की वजह से मारोव के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार इस वजह से मारोव की तबीयत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में मारोव ने पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि यह उसके लिए काफी कठिन समय है। मारोव के अनुसार लूना-ग्लोब मून मिशन उसके जीवन का सबसे बड़ा मिशन था और साथ ही चांद पर रूस को पहुंचते देखने की आखिरी उम्मीद भी। ऐसे में इस मून मिशन के फेल होने से मारोव काफी दुःखी है।