विदेश

हमारे टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए NRIs की संस्था ने जुटाए 400,000 डॉलर, करेंगे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

RANA New York : प्रमुख प्रवासी भारतीय कम्युनिटी लीडर व राना के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने सीधे न्यूयॉर्क से बताया कि संस्था बोर्ड की पहली बैठक में “Rajasthan Tourism Year 2025” का पोस्टर जारी किया गया, जिसका उद्देश्य राजस्थान के पर्यटन को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राना न्यूयॉर्क की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस वर्ष पांचवां अंतरराष्ट्रीय राना सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस बैठक के दौरान $400,000 की धनराशि तुरंत जुटा ली गई।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 01:33 pm

M I Zahir

Rana Newyork

RANA New York : राजस्थान की तरक्की में ​प्रवासी भारतीय भी अहम योगदान दे रहे हैं। प्रमुख प्रवासी भारतीय (NRI) कम्युनिटी लीडर व राना ( Rana) के चेयरमैन प्रेम भंडारी ( Prem bhandrai) ने सीधे न्यूयॉर्क से बताया कि राना बोर्ड की पहली बैठक में “Rajasthan Tourism Year 2025” का पोस्टर जारी किया गया, जिसका उद्देश्य राजस्थान (Rajasthan) के पर्यटन को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राना न्यूयॉर्क की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस वर्ष पांचवां अंतरराष्ट्रीय राना सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस बैठक के दौरान $400,000 की धनराशि तुरंत जुटा ली गई।

राजस्थान में भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल बनने की अपार संभावनाएं

उन्होंने कहा, राजस्थान में भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल बनने की अपार संभावनाएं हैं। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए हर राज्य का तीव्र विकास करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता और विश्वसनीयता के कारण ही राजस्थान को $350 बिलियन के निवेश के समझौते प्राप्त हुए हैं। अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सक्रिय होकर इन निवेशों को धरातल पर उतारे।

कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की

बैठक में कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें विश्व प्रसिद्ध इनवेसिव कार्डियोलॉजिस्ट डॉ समिन शर्मा Samin Sharma और राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष के.के. मेहता K.K. Mehta शामिल रहे। राना क पूर्व अध्यक्ष आनंद नाहर, हरिदास कोटेवाला, दशरथ duggar और डॉ. नरेंद्र हड़पावत और विशेष आमंत्रितों में कैप्टन जॉर्ज स्टेनली, राना के जुगल किशोर लड्ढा, एआईए के पूर्व अध्यक्ष हरीश ठक्कर और BRUHUD के अध्यक्ष अजय पटेल जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।

राजस्थान में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान

बैठक में डॉ. समिन शर्मा और कनक गोलिया को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इन दोनों ने जयपुर और जोधपुर में हाल ही मे अत्याधुनिक एमआरआई मशीनें स्थापित कर राजस्थान में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसके अलावा, राना ने अमेरिका के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी संगठन के उपाध्यक्ष डॉ. शरद कोठारी और अनिता ठक्कर को एआईए को सम्मानित किया गया।

और भी महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा होगी

मीटिंग में अन्य प्रमुख नियुक्तियों की घोषणा की गई, जिनमें अमित सराफ एंड अमित सोरेवाला को संयुक्त सचिव और रजनीश गर्ग को संयुक्त कोषाध्यक्ष व राना के संस्थापक सदस्य अरविंद भंडारी को अंतरराष्ट्रीय संबंध अध्यक्ष, डॉ. विजय आर्य को सीएमई अध्यक्ष और डॉ. रवि मुरारका को एंटरटेनमेंट चेयरमैन नियुक्त किया गया। निकट भविष्य में और भी महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की जाएगी।

राना चार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कर चुका

गौरतलब है कि राना न्यूयॉर्क मे अब तक अब तक चार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कर चुका है। दो सम्मेलनों में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने कैबिनेट के सदस्यों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिरकत कर चुके हैं। वहीं एक बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी अपनी कैबिनेट के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इसमें सम्मिलित हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: यूरोप के माल्टा में पहली बार दिखी मकर संक्रांति और पौष बड़ा महोत्सव की रौनक़,उमड़े NRIs

Donald trump के शपथग्रहण के बहाने मेलानिया की चमक रही किस्मत, दिग्गजों में फैशन चॉइस की मची होड़

Hindi News / World / हमारे टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए NRIs की संस्था ने जुटाए 400,000 डॉलर, करेंगे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.