आतंकवाद कई देशों में एक बड़ी समस्या है। आतंकी न सिर्फ जनता में दहशत फैलाते हैं और उन्हें निशाना बनाते हैं, वो सेना और पुलिस पर हमला करने से भी पीछे नहीं रहते। इराक (Iraq) में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) अभी भी सक्रिय है और समय-समय पर आतंकी घटनाओं को अंजाम भी देते हैं। ऐसे में इराकी सेना भी समय-समय पर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती है। हाल ही में इराकी सेना ने एक बार फिर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है जिसमें सेना को कामयाबी मिली है।
इराकी सेना ने मार गिराए इस्लामिक स्टेट के 3 आतंकीइराकी सेना ने शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया। सेना ने देश के पूर्वी प्रांत दायला में इस्लामिक स्टेट के एक ठिकाने पर हमला करते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई।
एयर स्ट्राइक से मिली कामयाबीइराकी सेना ने दायला प्रांत में इस्लामिक स्टेट के ठिकाने पर हमले के लिए एयर स्ट्राइक का रास्ता चुना। एयर स्ट्राइक करते हुए सेना ने आतंकियों को भागने का भी मौका नहीं दिया।