scriptआतंकी हमले में सीरिया के 3 सुरक्षा अधिकारियों की मौत | Three security officers of Syria killed in terrorist attack | Patrika News
विदेश

आतंकी हमले में सीरिया के 3 सुरक्षा अधिकारियों की मौत

Terrorist Attack: सीरिया और जॉर्डन के बीच नसीब बॉर्डर पर आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षा अधिकारियों पर हमला कर दिया। इस हमले में 3 सीरियाई सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई।

नई दिल्लीSep 06, 2024 / 01:23 pm

Tanay Mishra

Syrian security officers

Syrian security officers

दुनियाभर में आतंकी हमलों के मामले बढ़ रहे हैं। अलग-अलग देशों में आए दिन ही आतंकी हमलों के मामले सामने आते रहते हैं। इसी तरह का एक मामला सीरिया (Syria) और जॉर्डन (Jordan) की बॉर्डर पर सामने आया है। दोनों देशों के बीच नसीब बॉर्डर पर बुधवार को यह आतंकी हमला हुआ और आतंकियों ने निशाना बनाया सुरक्षा अधिकारियों को। जानकारी के अनुसार सीरिया के दारा प्रांत में नसीब बॉर्डर पर सईदा पुल के पास आतंकियों ने सुरक्षा अधिकारियों के काफिले पर घात लगाकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की।

3 सुरक्षा अधिकारियों की मौत

नसीब बॉर्डर पर हुए इस आतंकी हमले में सीरिया के 3 सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई। सीरिया की बाथ पार्टी की प्रांतीय शाखा के सचिव हुसैन अल-रिफाई ने इस बारे में जानकारी दी।

कुछ सुरक्षा अधिकारी हुए घायल

इस आतंकी हमले में सीरिया के कुछ सुरक्षा अधिकारी घायल भी हो गए। हालांकि घायलों की स्थिति सामान्य है।

आतंकियों की तलाश शुरू

इस आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। सीरिया के सुरक्षा अधिकारियों ने इस हमले के बाद आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

एंड्री सिबिहा बने यूक्रेन के नए विदेश मंत्री

Hindi News / world / आतंकी हमले में सीरिया के 3 सुरक्षा अधिकारियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो