scriptचीन ने फिर की ताइवान के एयरस्पेस और सीस्पेस में घुसपैठ, 3 फाइटर जेट्स और 6 शिप्स हुए ट्रैक | Three chinese fighter jets and six vessels spotted around Taiwan | Patrika News
विदेश

चीन ने फिर की ताइवान के एयरस्पेस और सीस्पेस में घुसपैठ, 3 फाइटर जेट्स और 6 शिप्स हुए ट्रैक

चीन ने एक बार फिर ताइवान के के एयरस्पेस और सीस्पेस में घुसपैठ कर दी है। ऐसे में सालों से दोनों देशों के बीच चली आ रही टेंशन और बढ़ेगी।

नई दिल्लीMay 06, 2024 / 12:28 pm

Tanay Mishra

Chinese fighter jet in Taiwan air space

Chinese fighter jet in Taiwan air space

चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद जल्द ही थमने वाला नहीं है। पिछले एक साल में दोनों देशों के बीच टेंशन और भी बढ़ी है और इसकी वजह है समय-समय पर ताइवान के एयरस्पेस और सीस्पेस (पानी) में चीन की घुसपैठ। चीन के खिलाफ ताइवान को अमेरिका (United States Of America) से भी समर्थन मिलता है जिससे चीन खुश नहीं है। ऐसे में चीन ने पिछले साल अलग-अलग मौकों पर ताइवान की बॉर्डर के पास सैन्याभ्यास भी किया। अब चीन ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिससे ताइवान खुश नहीं है।

एक बार फिर चीन ने की घुसपैठ

ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चीन के 3 फाइटर जेट्स को ताइवान के एयरस्पेस में और 6 शिप्स को ताइवान के सीस्पेस में दिट्रैक किया गया। ऐसा करते हुए चीन ने बॉर्डर नियमों का उल्लंघन किया है और इससे दोनों देशों के बीच टेंशन और बढ़ेगी।


पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है चीन

चीन के फाइटर जेट्स और शिप्स/वॉरशिप्स ताइवान के एयर या सीस्पेस के पहले भी कई बार घुसपैठ कर चुके हैं।

क्या है चीन और ताइवान के बीच विवाद की वजह?

दरअसल चीन और ताइवान 1949 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे। तभी से ताइवान अपना स्वतंत्र अस्तित्व मानता है और खुद को एक स्वतंत्र देश बताता है। दूसरे कई देश भी ताइवान को एक स्वतंत्र देश मानते हैं। वहीं चीन इसका विरोध करता है और ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। दोनों देशों के बीच विवाद की यही वजह है।

यह भी पढ़ें

ब्राज़ील में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ और कीचड़ धंसने से अब तक 78 लोगों की मौत

Hindi News / world / चीन ने फिर की ताइवान के एयरस्पेस और सीस्पेस में घुसपैठ, 3 फाइटर जेट्स और 6 शिप्स हुए ट्रैक

ट्रेंडिंग वीडियो