रामा तक्षक ने बताया , मेरी पुस्तक ‘जब मां कुछ कहती मैं चुप रह सुनता’ की कविता शीर्षक ‘जब मां कुछ कहती मैं चुप रह सुनता’ राजीव गांधी विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश के पाठ्यक्रम में पढ़ाई जा रही है। मुझे अब तक प्रवासी साहित्यकार सम्मान, विश्व रंग सम्मान, अन्तर्राष्ट्रीय भारतीय भाषा सम्मान सहित दर्जनों सम्मान मिल चुके हैं। मैं राजस्थान हिंदी साहित्य अकादमी, उदयपुर राजस्थान, नागरी लिपि परिषद, 19, गांधी स्मारक निधि, राजघाट, नई दिल्ली का सदस्य हूं।