न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए पाकिस्तान के इस प्रशंसक ने अपनी दुख भरी कहानी सुनाई और कहा कि भारत और पाकिस्तान का ये मैच देखने के लिए (ICC T-20 World Cup) मैंने अपना ट्रैक्टर 3 हजार डॉलर यानी करीब ढाई लाख रुपए में बेच दिया। उसके बाद जो पैसे मिले उसी से इस मैच का टिकट खरीदा और न्यूयॉर्क मैच देखने के लिए आया। (India-Pakistan Match) जब हमने भारत का स्कोर देखा, तो हमने नहीं सोचा था कि हम ये गेम हारने वाले हैं। हमने सोचा कि ये स्कोर तो आसानी से हमारी टीम (पाकिस्तान) हासिल कर लेगी। ये गेम पूरा हमारे हाथ में था लेकिन बाबर आजम के आउट होने के बाद लोग निराश हो गए। मैं आप सभी (भारतीय प्रशंसकों) को बधाई देता हूं।