ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के मौके को यादगार बनाने के लिए ब्रिटेन सरकार ने 50 पेंस का स्मारक सिक्का जारी किया है। चांसलर साजिद जाविद ने नया सिक्का जारी करते हुए कहा कि ये देश के इतिहास के नए अध्याय को याद दिलाता रहेगा। सिक्के पर 31 जनवरी 2020 अंकित है, जब ब्रिटेन, यूरोपीय संघ से अलग हुआ। 31 जनवरी या अगले दिन करीब 30 लाख सिक्के देश के बैंक, डाकघर और दुकानों तक पहुंचा दिए गए। इस वर्ष के अंत तक 70 लाख सिक्के बाजार में आ जाएंगे। टंकशाला रॉयल मिंट के मुताबिक पहले दिन 24 घंटे ये सिक्के दिए गए, ताकि लोग इन्हें स्मृति के तौर पर रख सकें।
जाविद ने ब्रेग्जिट की पिछली तारीख 31 अक्टूबर 2019 से पहले इन सिक्कों के उत्पादन के लिए आदेश दिए थे, लेकिन सियासी गतिरोध के बाद नई तिथि तय होने के कारण एक लाख सिक्कों को फिर पिघलाना पड़ा। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जॉनसन ने यूरोपीय परिषद की अध्यक्ष चाल्र्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन के साथ ब्रेग्जिट समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
1 फरवरी से 1 जनवरी 2021 तक 11 महीने के संक्रमण काल में ब्रिटेन आर्थिक मुद्दों को छोडकऱ यूरोपीय संघ के नियमों का पालन करेगा। ब्रिटेन ने जून 2016 में एक जनमत संग्रह के जरिए पहली बार यूरोपीय संघ से निकलने के लिए वोट किया था।