—
…
भारत के बाहर भी एक भारत ( Indian Diaspora) है। यह है आत्मीयता और अपनेपन का भारत। यह ऐसे लोगों का भारत है जो भौगोलिक रूप से भारत से दूर (Indian Origin )हैं, लेकिन दिल से भारत के करीब हैं और विदेश में रह कर अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं, ऐसी ही एक प्रवासी भारतीय ( Nri news in hindi ) शख्सियत हैं मास्को ( Moscow ) में रह रहीं श्वेतासिंह उमा ( Shwetasingh Uma)। पढ़िए यह एक्सक्लूसिव स्टोरी :
•Mar 20, 2024 / 12:49 pm•
M I Zahir
पिछले 26 बरसों से मास्को में रह कर कला, साहित्य और हिंदी की सेवा करने वाली शख्सियत हैं फ़िल्म प्रोडयूसर ( Film Producer), फैशन डिजाइनर ( Fashion Designer), शायरा ( Poetess), मूर्तिकार (sculptor), स्टाइलिस्ट ( Stylist), गायिका ( Singer), फ्लोरिस्ट (floristus) और रेडियो जॉकी (Radio Jocky )श्वेतासिंह उमा। बिहार का मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला उनका मायका और आरा ज़िला ससुराल है। उनके पापा उमाकांत सिंह ,बिहार पुलिस में उपाधीक्षक थे । उनके ट्रांसफ़र जॉब के कारण उमा की स्कूली पढ़ाई बिहार ( Bihar news in hindi) और झारखंड ( Jharkhand news in hindi) के कई शहरों में दरभंगा , भागलपुर, राँची और पटना में हुई। उन्होंने पटना वीमेंस कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की। हमने उनसे सीधे मास्को से बात की:
Hindi News / world / NRI Special : बिहार और झारखंड से ताल्लुक रखने वाली इस हस्ती ने इस देश में कमाया नाम, जानिए डिटेल