शुरू हो चुका है तीसरा विश्व युद्ध
हॉफमैन ने कहा कि जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के सीईओ जेमी डिमन ने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंस में उन्होंने कहा था कि तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है। दुनिया में पहले से ही कई देशों में जमीनी लड़ाईयां छिड़ी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया में रूस समर्थित असद सरकार की हार इस बात को चरितार्थ कर रही है। 2015 में अगर रूस सीरिया का साथ ना देता तो विद्रोही गुट तभी असद सरकार को सत्ता से बेदखल कर चुके होते। रूस और ईरान ने सीरिया को वित्तीय सहायता के अलावा एक सामरिक सहयोग भी दिया है, इसलिए सीरिया की सरकार तब इन विद्रोहियों के सामने टिक सकी थी। इस संघर्ष का असर ये हुआ कि सीरिया में एक अस्थिर तानाशाही को बढ़ावा दिया गया, जिसके चलते सीरिया में हजारों लोगों की हत्याएं हुईं, लाखों नागरिक अपनी जान बचाने को सुरक्षित आसरे के लिए अवैध तरीके से दूसरे देशों की तरफ चले गए। वहां भी उन्हे जिंदगी और मौत के बीच लडा़ई लड़नी पड़ रही है।
कहर ढा सकती है रूस और ईरान की बौखलाहट
ब्राइस हॉफमैन की इस रिपोर्ट के मुताबिक तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है। इसलिए नहीं कि, संयुक्त राज्य अमेरिका रूस या चीन के साथ युद्ध के कगार पर है (हालांकि ऐसा अभी भी हो सकता है)। बल्कि इसलिए कि सीरिया जैसे देश के संघर्ष में विश्व की प्रमुख शक्तियां अब सीधे या प्रॉक्सी के जरिए शामिल हो रही हैं। सीरिया की सरकार के हारने से रूस और ईरान भी बौखलाए बैठे हैं, उधर अमेरिका और इजरायल विद्रोही गुट के साथ संबंध बनाने को अपनी हामी भर चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अमेरिका और इजरायल सीरिया में बमबारी कर रहे हैं जिसका लक्ष्य सीरिया में हथियारों और सैन्य बेस कैंप्स को नष्ट करना है साथ ही ISIS जैसे चरमपंथी गुटों को तबाह करना है। ISIS के मुद्दे को छोड़कर बाकी सब तो रूस और ईरान के मन के खिलाफ है, ऐसे में अमेरिका और इजरायल के सीरिया के मुद्दे में कूदने पर ये दोनों देश भी चुप बैठे ऐसा होता मुश्किल दिखाई दे रहा है।