40 बरस पुरानी संस्था उन्होंने बताया कि अमरीका में प्रवासी भारतीयों ( The indian community) की 40 बरस पुरानी संस्था बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमरीका (Bihar jharkhand association of north america ) की मेजबानी में छठ का पर्व मनाया जाता है।
….
सामुदायिक व्यापक छठ पूजा
आलोककुमार ने बताया कि यह संस्था यूएसए में बिहार और झारखंड की संस्कृति जीवित रखती है। बजाना की मेजबानी में बिहार और झारखंड के समाज ने थॉम्पसन पार्क मोनरो में छठ पर्व जोश, उमंग और उल्लास से मनाया जाता है।
सामुदायिक व्यापक छठ पूजा
आलोककुमार ने बताया कि यह संस्था यूएसए में बिहार और झारखंड की संस्कृति जीवित रखती है। बजाना की मेजबानी में बिहार और झारखंड के समाज ने थॉम्पसन पार्क मोनरो में छठ पर्व जोश, उमंग और उल्लास से मनाया जाता है।
अब नियमित ईवंट बन गया
उन्होंने बताया कि खुशी की इस वेला में सात समंदर पार रहते हुए भी बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश की मधुर यादें ताजा हो जाती हैं। बजाना ने कुछ बरसों पहले सामुदायिक व्यापक छठ पूजा का आयोजन शुरू किया था और अब यह आयोजन नियमित ईवंट बन गया है। वे तीन दिवसीय उपवास और पूजा करते ।हैं। कार्यक्रम में भारत के महावाणिज्य दूत न्यूयॉर्क भाग लेते हैं।
अपने दिन और रात लगा दिए
आलोककुमार ने बताया कि संस्था की पूरी कार्यकारी समिति छठ पूजा की योजना बनाने और सफलता से संपन्न करने के लिए कुछ हफ्तों के लिए अपने दिन और रात समर्पित करती है। भगवान सूर्य का आशीर्वाद पाने के लिए अर्घ्य व्यवस्था और प्रसाद वितरण के माध्यम से अभियान चलाते हैं। भारतवंशी परिवारों के सदस्यों ने उगते सूरज की पूजा में भाग लेते हैं।