scriptArizona : Finance Company की डेस्क पर 4 दिन तक पड़ी रही महिला कर्मी की लाश, किसी ने कानों-कान नहीं ली खबर | The dead body of a female employee remained on the desk of a finance company for 4 days, no one noticed the news | Patrika News
विदेश

Arizona : Finance Company की डेस्क पर 4 दिन तक पड़ी रही महिला कर्मी की लाश, किसी ने कानों-कान नहीं ली खबर

Arizona की एक फाइनेंस कंपनी में महिला की लाश मिली जिसकी खबर वहां काम कर रहें लोगो को भी नहीं लगी।

नई दिल्लीSep 03, 2024 / 01:51 pm

Devika Chatraj

Arizona : एरिजोना में Wells Fargo नाम की कंपनी से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिस पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है। यहां काम करने वाली 60 साल की डेनिस प्रुधोमे (Denise Prudhomme) को लोगों ने 16 अगस्त का आखिरी बार दफ्तर में देखा था। तब से किसी को डेनिस की कोई खबर नहीं थी। रिपोर्ट के अनुसार चार दिन बाद 20 अगस्त को एक गार्ड ने उन्हें उनके क्यूबिकल में देखा और पाया कि वह कोई जवाब ही नहीं दे रही हैं। उसे संदेह हुआ तो उसने ऑथोरिटीज को फोन किया तब पता चला कि डेनिस की मौत हो चुकी है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने ऑन-साइट सेक्योरिटी की ओर से 911 कॉल का जवाब दिया। पुलिस के अनुसार, फोन करने वाले ने कहा कि बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर एक महिला मृत है।
खबर के सामने आते ही ऑफिस में सनसनी फैल गई। डेनिस की एक कलीग ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह वास्तव में दिल तोड़ने वाला है और मैं सोच रही हूं, अगर मैं वहां बैठी होती तो क्या होता? क्या कोई मुझे देखने भी नहीं आता।’ एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘वह इस तरह मर गई और किसी ने कुछ नहीं किया। सोचकर बुरा लग रहा है कि उसे अपना आखिरी समय ऐसे बिताना पड़ा।’ एक अन्य ने कहा- ‘यह डरावना हिस्सा है। सोचकर दिल घबरा जा रहा है, यह कुछ हद तक लापरवाही है।’

घटना पर क्या बोली कंपनी?

कंपनी ने एक न्यूज चैनल को बयान देते हुए बताया कि, ‘हम अपने ऑफिस में सहकर्मी की मौत का बहुत दुख है। इस कठिन समय के दौरान हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। हमारी कर्मचारी सहायता परामर्श सेवा टीम हमारे कर्मचारियों के सपोर्ट के लिए हमेशा अवेलेवल है।
वेल्स फ़ार्गो ने यह भी कहा कि वे पुलिस विभाग को उनकी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और आगे के सभी सवाल उन्हीं से पूछेंगे। मामले में जांच जारी है। फिलहाल पुलिस ने प्रुधोमे की मौत का कारण नहीं बताया है। हालांकि, विभाग ने कहा है कि प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है और ये एक नैचुरल डेथ मालूम पड़ती है।

Hindi News/ world / Arizona : Finance Company की डेस्क पर 4 दिन तक पड़ी रही महिला कर्मी की लाश, किसी ने कानों-कान नहीं ली खबर

ट्रेंडिंग वीडियो