उठाएंगी खाने की इन चीज़ों का लुत्फ
थैंक्सगिविंग के लिए नासा (NASA) ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station – ISS) पर स्मोक्ड टर्की, बटरनट स्क्वैश, सेब, सार्डिन, और मैश्ड पोटैटो जैसी खाने की चीज़ें भेजी हैं, जिसे खाकर सुनीता थैंक्सगिविंग मनाएंगी। सुनीता के साथ 3 अन्य एस्ट्रोनॉट्स बुच विल्मोर (Butch Wilmore), निक हेग (Nick Hague) और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव (Aleksandr Gorbunov) भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं। सुनीता और बुच को एक साथ 5 जून को स्पेस मिशन पर भेजा गया था और तभी से दोनों स्पेस में हैं।अंतरिक्ष में ही मनाई थी दीपावली
सुनीता ने इससे पहले 31 अक्टूबर को अंतरिक्ष में ही दीपावली (Diwali) भी मनाई थी। साथ ही सुनीता ने अंतरिक्ष से सभी को दीपावली पर बधाई का संदेश भी भेजा था। यह भी पढ़ें