शहर में बढ़ा प्रदूषण
बैंकॉक में इस समय प्रदूषण काफी बढ़ गया है। गुरुवार को बैंकॉक और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है और इस वजह से संबंधित अधिकारियों ने इसे स्वास्थ्य के लिए नुक्सानदायक भी बताया है।
किस वजह से बढ़ा प्रदूषण?
बैंकॉक के प्रदूषण के बढ़ने के कई कारण हैं। वाहनों का धुआं, पराली का जलना, फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं बैंकॉक में प्रदूषण बढ़ने के कारण हैं। इस वजह से शहर में काफी धुंध भी छा गई है।
वर्क फ्रॉम होम
बैंकॉक में प्रदूषण की इस समस्या के चलते सरकारी वर्कर्स के लिए वर्क फ्रॉम होम के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ये निर्देश अगले 2 दिन के लिए हैं। साथ ही दूसरे वर्कर्स, जो घर से काम कर सकते हैं, उन्हें भी वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई हैं।