जानें मामला
अदालत ने थाविसिन को अपने मंत्रिमंडल में जेल जा चुके एक पूर्व वकील को नियुक्त करने के लिए बर्खास्त कर दिया है। शिनावात्रा के पूर्व वकील पिचिट चुएनबान को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी। पूर्व वकील को वर्ष 2008 में अदालत के कर्मचारियों को रिश्वत देने से जुड़े मामले में अदालत की अवमानना के लिए कुछ समय के लिए जेल भेजा गया था।
कोर्ट ने पीएम की बर्खास्तगी पर क्या कहा?
मामले की सुनवाई करते वक्त जज ने कहा कि साल 2008 में वकील पिचित चुएनबान को कोर्ट से दोषी ठहराया गया था। ये बात किसी से छुपी नहीं है तो पीएम जानते ही रहे होंगे। इसके बावजूद उन्होंने दोषी चुएनबान को मंत्रिमंडल में जगह दी। अदालत ने कहा कि चुएनबान को कैबिनेट में जगह देने से पता चलता है कि पीएम श्रेथा में कोई ईमानदारी नहीं है और उन्होंने नैतिक मानकों का उल्लंघन किया है। जज के निर्णय के बाद न केवल श्रेथा बल्कि उनकी पूरी कैबिनेट भी बर्खास्त हो गई है।