विदेश

ट्रक हमले के बाद ट्रंप टॉवर के बाहर टेस्ला के साइबर ट्रक में जोरदार धमाका, एलन मस्क ने आतंकी हमले से जोड़ा

Tesla Cyber Truck Blast: USA अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। लोगों को रौंदने वाले ट्रंक से ISIS का झंडा मिला है। ऐसे में अब इस हमले की आतंकवादी एंगल से जांच शुरू हो गई है।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 12:10 pm

Jyoti Sharma

Tesla Cyber Truck Blast outside Trump Tower

Tesla Cyber Truck Blast: अमेरिका में ट्रंप टॉवर के बाहर खड़ी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के साइबर ट्रक में जोरदार धमाका हो गया। एलन मस्क ने दावा किया है कि ये धमाका ट्रक में किसी खराबी के चलते नहीं हुआ। ऐसे में एलन मस्क (Elon Musk) ने दावा किय़ा है कि ऑर्लियंस में जो आतंकी हमला हुआ है इसका लिंक भी इस साइबर ट्रक धमाके से जुड़ा हुआ है। एलन मस्क ने इसे एक आतंकी हमला करार दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 
अधिकारियों के मुताबिक लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल (Trump Tower) के बाहर एक इलेक्ट्रिक वाहन में आग लग गई। हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक आग लगने की वजह की पुष्टि नहीं की है। क्लार्क काउंटी फायर डिपार्टमेंट ने पुष्टि की है कि उन्होंने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8:40 बजे ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के वैलेट क्षेत्र में एक वाहन में आग लगने की सूचना दी। उधर डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के बेटे एरिक ट्रम्प ने भी एक्स पर वाहन में आग लगने की बात कही। 
एरिक ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X एक्स पर लिखा कि “आज सुबह, ट्रंप लास वेगास के पोर्टे कोचेरे में एक इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की खबर मिली। हम लास वेगास अग्निशमन विभाग और स्थानीय कानून प्रवर्तन को उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और पेशेवर रवैये के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

‘न्यू ऑर्लियंस में हुए हमले से है कनेक्शन’

तो वहीं टेस्ला के CEO एलन मस्क ने साइबर ट्रक में धमाके की घटना पर बयान देते हुए कहा है कि इस घटना और न्यू ऑर्लियन्स (New Orleans Truck Attack) में इसी तरह के हमले के बीच कोई ना कोई संबंध है। य़े दोनों घटनाएं आतंकी वारदात से संबंधित हैं। एलन मस्क ने कहा कि वो ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दोनों वाहन एक ही कार रेंटल साइट, टुरो से किराए पर लिए गए थे। 
मस्क ने अपने बयान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “ऐसा लगता है कि यह आतंकवादी कृत्य है। न्यू ऑर्लियन्स में ये साइबरट्रक और F-150 आत्मघाती बम दोनों टुरो से किराए पर लिए गए थे। शायद वे किसी तरह से जुड़े हुए हैं।”

1 की मौत, 7 घायल

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक लास वेगास में ट्रंप टॉवर के बाहर खड़े इस टेस्ला ट्रक में धमाके में एक शख्स की मौत है और 7 लोग घायल हो गए हैं। एलन मस्क ने कहा कि ट्रक में विस्फोट आतिशबाजी या उसमें रख गए बम के चलते हुए ना कि गाड़ी में किसी खराबी के कारण हुआ। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक न्यू ऑर्लियंस में जिस फोर्ड F-150 लाइटनिंग इलेक्ट्रिक ट्रक से हमला किया गया वो ट्रक भी एक संदिग्ध ने टूरो साइट से ही किराए पर लिया था, जिससे टेस्ला का साइबर ट्रक किराए पर लिया गया है। 
विस्फोट के बाद जब ट्रक के भीतर देखा गया तो उसमें एक शख्स मृत मिला। हालांकि तब ये पता नहीं चल पाया था कि वो शख्स महिला है या पुरुष। लास वेगास में FBI के प्रभारी कार्यवाहक विशेष एजेंट जेरेमी श्वार्ट्ज ने भी इस बात की पुष्टि की कि उनकी टीम जांच में शामिल है।
जांच में इस साइबरट्रक में विस्फोटक पटाखे, गैस टैंक और कैंपिंग ईंधन मिला। ये जो ड्राइवर के नियंत्रित विस्फोट प्रणाली से जुड़े थे। ऐसे में अब जांच अधिकारी और FBI विस्फोट और न्यू ऑर्लियन्स में हुए हमले के बीच किसी भी लिंक की जांच कर रहे हैं। 

न्यू ऑर्लियंस में हुआ है ट्रक से हमला

बता दें कि न्यू ऑर्लियंस में नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ पर एक शख्स ने ट्रक चढ़ा दिया और उन्हें रौंदते हुए चला गया। सिर्फ इतना ही नहीं इस शख्स ने लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी भी की। इस हमले में तब 10 की मौत हुई थी लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है वहीं 30 लोग घायल हैं।
ये भी पढ़ें- पूर्व सैनिक के जरिए ISIS ने कराया अमेरिका में आतंकी हमला! अब तक 15 की मौत, जानिए क्या मिले अहम सुराग? 

Hindi News / World / ट्रक हमले के बाद ट्रंप टॉवर के बाहर टेस्ला के साइबर ट्रक में जोरदार धमाका, एलन मस्क ने आतंकी हमले से जोड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.