5 लोग कार में थे सवार
25-32 वर्ष की आयु के पांच लोग टेस्ला में तेज गति से यात्रा कर रहे थे, इस दौरान कार ने नियंत्रण खो दिया और एक खंभे से टकरा गई। टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास प्रभावित परिवारों के संपर्क में है।
कौन थे ये भारतीय
इस कार एक्सीडेंट में मरने वाले भारतीयों में गुजरात के गोधरा के भाई-बहन शामिल हैं। इनमें 30 वर्षीय केता गोहिल और 26 वर्षीय नील गोहिल हैं। इस दुर्घटना में कार सवार एक महिला को बचाया जा सका। ‘टोरंटो सन’ की खबर के मुताबिक टोरंटो के पुलिस उपनिरीक्षक फिलिप सिंक्लेयर ने कहा है कि जो कुछ सबूत मिले हैं. उनसे पता चलता है कि ये एक्सीडेंट तेज रफ्तार के चलते हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 25 साल की एक महिला को जिंदा बचा लिया गया है। अब उसकी हालत ठीक है।