विदेश

कनाडा में टेस्ला कार का भीषण एक्सीडेंट, 4  भारतीयों की मौत

Tesla Car Accident: 25-32 वर्ष की आयु के पांच लोग टेस्ला में तेज गति से यात्रा कर रहे थे, इस दौरान कार ने नियंत्रण खो दिया और एक खंभे से टकरा गई।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 02:27 pm

Jyoti Sharma

Tesla car accident in Canada 4 Indians died

Tesla Car Accident: कनाडा के ओंटारियो प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने से चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दुर्घटना पिछले सप्ताह गुरुवार को टोरंटो शहर के लेक शोर बुलेवार्ड ईस्ट और चेरी स्ट्रीट क्षेत्र में हुई। 

5 लोग कार में थे सवार

25-32 वर्ष की आयु के पांच लोग टेस्ला में तेज गति से यात्रा कर रहे थे, इस दौरान कार ने नियंत्रण खो दिया और एक खंभे से टकरा गई। टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास प्रभावित परिवारों के संपर्क में है।

कौन थे ये भारतीय

इस कार एक्सीडेंट में मरने वाले भारतीयों में गुजरात के गोधरा के भाई-बहन शामिल हैं। इनमें 30 वर्षीय केता गोहिल और 26 वर्षीय नील गोहिल हैं। इस दुर्घटना में कार सवार एक महिला को बचाया जा सका। ‘टोरंटो सन’ की खबर के मुताबिक टोरंटो के पुलिस उपनिरीक्षक फिलिप सिंक्लेयर ने कहा है कि जो कुछ सबूत मिले हैं. उनसे पता चलता है कि ये एक्सीडेंट तेज रफ्तार के चलते हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 25 साल की एक महिला को जिंदा बचा लिया गया है। अब उसकी हालत ठीक है।

संबंधित विषय:

Hindi News / world / कनाडा में टेस्ला कार का भीषण एक्सीडेंट, 4  भारतीयों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.