आतंकियों ने किए कई जगहों पर हमले
बीएलए) के आतंकियों ने बुधवार देर रात एक खुफिया आतंकी अभियान के तहत बलूचिस्तान के खुजदार जिले की जेहरी तहसील के मुख्य बाज़ार पर हमला किया। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आतंकियों ने हमला करते हुए जेहरी तहसील के लेवी पुलिस स्टेशन, बैंक और नगर निगम समिति के दफ्तरों समेत कई सरकारी इमारतों पर हमले किए और 10 घंटे से ज़्यादा समय तक इलाके पर कब्ज़ा बनाए रखने के बाद इलाके के ज़्यादातर सरकारी कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया।
लूटपाट को भी दिया अंजाम
बीएलए के आतंकियों ने इन हमलों के दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों से 20 से ज़्यादा क्लाशिनिकोव बंदूकों समेत बड़ी मात्रा में हथियार लूट लिए। इतना ही नहीं, आतंकियों ने 9 करोड़ रुपये भी लूट लिए। करीब 10 घंटे तक दहशत फैलाने के बाद बीएलए आतंकी वहाँ से भाग गए।
4 सैनिकों की मौत
बीएलए आतंकियों को रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना ने एक टुकड़ी भी भेजी, जिसके काफिले पर बीएलए आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 4 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। कई सैनिक इस हमले में घायल भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में सेना और सरकार ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है।
योजना बनाकर दिया हमले को अंजाम
आतंकियों ने सुरक्षा बलों समेत कई वर्कर्स को बंधक बनाते हुए ढाल की तरह इस्तेमाल किया। हमले करने के बाद आतंकियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई को रोकने के लिए जेहरी बाज़ार के चारों ओर अस्थाई चौकियाँ बना लीं और पहाड़ों पर पिकेट लगा दिए। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बीएलए आतंकियों ने योजना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया।
क्या अमेरिका कर रहा है मदद?
बीएलए के इस बड़े पैमाने पर किए गए हमले के पीछे अमेरिका (United States Of America) की भी भूमिका बताई जा रही है। माना जा रहा है कि बाहरी ताकतों की मदद के बिना बीएलए आतंकी इतनी बड़ी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम नहीं दे सकते थे। इसके अलावा जेहरी में बीएलए को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की तरफ से भी ज़्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा। गौरतलब है कि अमेरिका को बलूचिस्तान के ग्वादर में चीन (China) की बढ़ती उपस्थिति रास नहीं आ रही और वो बलूचिस्तान आतंकियों को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है।