15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 लाख के इनामी आतंकी हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी पर एफबीआई चीफ काश पटेल ने कहा – “अब होगा न्याय”

Terrorist Arrested: अमेरिका में एक वॉन्टेड आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो भारत और अमेरिका में कई आतंकी हमलों की साजिश में शामिल रहा। कौन है वो आतंकी और क्या है पूरा मामला? आइए नज़र डालते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Apr 22, 2025

Harpreet Singh arrested

Harpreet Singh arrested

दुनियाभर में आतंकवाद काफी फैल चुका है और साथ ही आतंकी भी। दुनिया के हर कोने में कहीं न कहीं, आतंकी छिपकर रह रहे हैं और मौका मिलने पर अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम देने का काम करते हैं। हालांकि अक्सर ही कई आतंकी पकड़े भी जाते हैं और ऐसा ही अब अमेरिका (United States Of America) में हुआ है। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) उर्फ ​​हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि हरप्रीत को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन एफबीआई चीफ काश पटेल (FBI Chief Kash Patel) ने अब इस पर बयान दिया है।


अब होगा न्याय

काश पटेल ने सोशल मीडिया पर हरप्रीत की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि एफबीआई की सैक्रामेंटो यूनिट ने स्थानीय और भारत में अपने भागीदारों के साथ समन्वय करके इस मामले की जांच की और हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। काश ने कहा कि इस कार्रवाई में शामिल सभी लोगों ने बहुत बढ़िया काम किया है और अब न्याय किया जाएगा। काश ने यह भी साफ कर दिया कि एफ़बीआई हिंसा करने वालों को ढूंढना जारी रखेगी, चाहे वो कहीं भी हों।


भारत-अमेरिका के पुलिस स्टेशनों पर कई हमलों में शामिल

हरप्रीत, भारत (India) और अमेरिका में कई पुलिस स्टेशनों पर हमलों में शामिल था। पंजाब में पिछले करीब 6 महीने में 14 आतंकी हमलों में हरप्रीत की अहम भूमिका थी, लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


5 लाख का इनामी आतंकी है हरप्रीत

हरप्रीत, खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ था। गिरफ्तार करने के बाद उसे उसे आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) की हिरासत में भेज दिया गया है, जहाँ उससे पूछताछ की जाएगी। हरप्रीत पर भारत में कई पुलिस स्टेशनों और पिछले साल चंडीगढ़ में एक सेवानिवृत्त पंजाब पुलिस अधिकारी के घर पर ग्रेनेड हमले की योजना बनाने का भी आरोप है। भारतीय खुफिया एजेंसी एनआईए (NIA) ने हरप्रीत पर 5 लाख रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

यह भी पढ़ें- पुलिस ने मार गिराए पाकिस्तान में 10 आतंकी