विदेश

मारा गया आतंकी कमांडर इब्राहिम अकील, अमरीका ने रखा था 60 करोड़ रुपए का ईनाम

Ibrahim Aqil Hezbollah : लेबनान की राजधानी बेरूत में शुक्रवार को इजरायल ने लगातार रॉकेट दागे। इस हमले में इब्राहिम अकील सहित सात की मौत हो गई और 59 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

नई दिल्लीSep 21, 2024 / 08:15 am

Anand Mani Tripathi

Ibrahim Aqil Hezbollah : रादवान फोर्स ( Radwan Forces) का आतंकी कमांडर इब्राहिम अकील को इजरायल ने शुक्रवार को मार गिराया है। यह हिज्बुल्लाह सशस्त्र बलों का सेकंड कमांडर-इन-चीफ भी था। जिहाद परिषद का प्रमुख सदस्य रहे अकील को आतंकी फुआद शुकर के मरने के बाद यह पद दिया गया था। गौरतलब है कि लेबनान की राजधानी बेरूत में शुक्रवार को इजरायल ने लगातार रॉकेट दागे। इस हमले में इब्राहिम अकील सहित सात की मौत हो गई और 59 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल-हमास युद्ध के आरंभ होने के बाद बेरूत पर यह तीसरा हमला है।

अमरीकी दूतावास हमले का मास्टरमांइड था इब्राहिम

इब्राहिम अकील अप्रैल 1983 में बेरूत में अमरीकी दूतावास पर हुई बमबारी का असली मास्टरमाइंड था। इमसें 63 अमरीकियों की मौत हो गई थी। मरीन कॉर्प्स बैरक पर हुए हमले में भी इसका हाथ था। इसमें 241 अमरीकी मारे गए थे। इसके बाद अमरीका ने इसकी जानकारी देने वाले को 7 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) इनाम देने की घोषणा की थी।

पेजर अटैक से पगलाया है हिज्बुल्लाह

16 सितंबर को हुए पेजर विस्फोट से आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह पगलाया हुआ है। अभी कुछ समझ पाता कि 17 सितंबर को वायरलेस सेट भी फटने लगे। इस विस्फोट करीब 40 लोगों को मारे जाने की खबर है और तीन हजार से लोग घायल हैं। इसके पीछे भी इजरायल का हाथ माना जा रहा है।

Hindi News / World / मारा गया आतंकी कमांडर इब्राहिम अकील, अमरीका ने रखा था 60 करोड़ रुपए का ईनाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.