अब ऐसा ही हमला पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर शनिवार तड़के हुआ। आधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों ने एयरबेस में घुस कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी वायु सेना के तीन लड़ाकू विमानों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी आर्मी के जवानों ने सभी 9 आतंकियों को मार गिराया।
तार काट कर एयरबेस के अंदर घुसे आतंकी
इस हमले की जानकारी देते हुए पाकिस्तानी आर्मी ने बताया कि मियांवली एयरबेस पर हमला करने के लिए आए सभी नौ आतंकी दीवार फांद कर अंदर दाखिल हुए थे। पहले वो एक अस्थाई सीढ़ी की मदद से दीवार पर चढ़े, इसके बाद उपर लगे तारों को काट दिया। तार काटने के बाद सभी आतंकी एयरबेस के अलग-अलग दिशाओं से फैल गए और एक साथ फायरिंग शुरु कर दी। ये हमला सूरज की पहली किरन आने पहले इतने तेजी से किया गया कि सेना के जवानों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
सेना के तीन फाइटर प्लेन को निशाना बनाया
इस हमले की जानकारी देते हुए पाकिस्तानी सेना के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि हमले के तुरंत बाद तीन आतंकियों को मार गिराया गया। इसके बाद चली कार्रवाई में उन्हें जीत मिली, सभी नौ आतंकी मार गिराए गए। आतंकियों ने अंदर प्रवेश के बाद सबसे पहले खुले में खड़े वायु सेना के तीन फाइटर प्लेन को निशाना बनाया। वहां, मौजूद ईंधन के कारण यह विमान धू-धू कर जलने लगे।
तहरीक-ए-जिहाद नामक आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
पाकिस्तान के मियांवली एयरबेस पर हमलों की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद नामक आतंकी संगठन ने ली है। संगठन की तरफ से कहा गया कि इस हमले के लिए आत्मघाती दस्ते को चुना गया। इस संगठन का गठन पाकिस्तान में जिहाद छेड़ने और इसे पूर्ण रूप से इस्लामिक देश बनाने के लिए किया गया है। माना जाता है कि इसका संबंध तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से हो सकता है। अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर यह संगठन काफी ज्यादा एक्टिव है। इससे पहले भी यह आतंकी संगठन पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर कई हमले कर चुका है।
भारत के पठानकोट से तुलना
बता दें कि मीडिया में इस हमले की तुलना भारत में हुए पठानकोट हमले की तर्ज पर किया जा रहा है। हालांकि पठानकोट हमले में भारत के जवान भी शहीद हुए थे। लेकिन मियांवली एयरबेस पर हुए हमले में किसी की जान नहीं गई है। लेकिन फिर भी इस हादसे पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि एक दिन पहले ही आतंकियों ने बलूचिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया था, जिसमें कम से कम 17 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की सूचना है।