रविवार की सभा के दौरान हुआ आतंकी हमला
बुर्किना फासो में एस्साकेन गांव में एक कैथोलिक चर्च पर रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान आतंकी हमला हुआ। प्रार्थना सभा के दौरान कुछ बंदूकधारी आतंकी चर्च में घुस गए और वहाँ मौजूद लोगों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी।
15 लोगों की मौत
एस्साकेन गांव के कैथोलिक चर्च में रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान हुए आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 12 लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गई और बाकी 3 लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
2 लोग हुए घायल
एस्साकेन गांव के कैथोलिक चर्च में रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान हुए आतंकी हमले में 2 लोग घायल भी हो गए। घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
इस्लामिक आतंकियों पर शक
इस हमले की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि यह बात साफ है कि किसी ने किसी इस्लामिक आतंकी संगठन ने ही इस हमले को अंजाम दिया है।