ISIS के नाम पर हासिल कर रहा था हथियार, गोला-बारूद
रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) के दिन हमला करने को 27 साल का आरोपी नासिर अहमद तौहीदी ने ISIS को भौतिक सहायता देने की साजिश रची और ISIS के नाम पर अमेरिकी धरती पर हिंसक हमला करने के लिए हथियार, गोला-बारूद लिया। अमेरिकी न्याय विभाग ने का कहना है कि आरोपी ने कथित तौर पर अपने परिवार की संपत्ति को नष्ट करने, अपने परिवार के सदस्यों को विदेशों में बसाने, AK-47 असॉल्ट राइफलें और गोला-बारूद हासिल करने और संयुक्त राज्य अमेरिका में आतंकवादी हमला करने के लिए कदम उठाए हैं।बच्चों को आत्मघाती हमले के लिए उकसा रहा आरोपी
आधिकारिक बयान के अनुसार, 20 जुलाई को रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में भी तौहीदी को दो बच्चों को धर्म के नाम पर भड़काते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में वो बच्चों को बता रहा है कि ऐसा काम करने वाले शहीद होते हैं और शहीद को उसकी मौत के बाद क्या-क्या पुरस्कार मिलते हैं। आरोपी तौहीदी ने कथित तौर पर अपने iCloud और Google खातों पर ISIS प्रचार को एक्सेस किया उसे देखा और सेव कर लिया। उसने ISIS समर्थक टेलीग्राम ग्रुप्स में भी भाग लिया और एक चैरिटी में योगदान दिया जो ISIS के लिए काम करता है और उसे पैसे देता है। FBI के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि ISIS के प्रेरित इन आरोपियों ने अमेरिका में चुनाव के दिन एक भीषण आतंकी हमले करने की साजिश रची है, जिसे FBI ने विफल कर दिया है। आतंकवाद को रोकना अभी भी FBI की नंबर एक प्राथमिकता है।