विदेश

अमेरिका में चुनाव के दिन होने वाला है आतंकी हमला! पाक-अफगान आतंकियों के साथ ISIS मचाएगा तबाही?

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है। इसी दिन ISIS के नाम पर आतंकवादी हमले की साजिश रची जा रही है। इसका खुलासा अमेरिका के संघीय इंवेस्टिगेशन ब्य़ूरो FBI ने किया है।

नई दिल्लीOct 09, 2024 / 10:17 am

Jyoti Sharma

Terrorist Attack Conspiracy in USA of ISIS on US Presidential Election day

Terror Attack in USA: संय़ुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दिन भीषण आतंकी हमला होने वाला है। इसका संकेत अमेरिका के संघीय इंवेस्टिगेशन ब्यूरो FBI ने दिय़ा है। अमेरिका के न्याय विभाग ने ओक्लाहोमा सिटी, ओक्लाहोमा में रहने वाले अफगानिस्तान के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है और आरोप लगाया है कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम (ISIS) के एक नामित विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) संयुक्त राज्य अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के दिन आतंकवादी हमला करने की साजिश रच रहा था। 

ISIS के नाम पर हासिल कर रहा था हथियार, गोला-बारूद

रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) के दिन हमला करने को 27 साल का आरोपी नासिर अहमद तौहीदी ने ISIS को भौतिक सहायता देने की साजिश रची और ISIS के नाम पर अमेरिकी धरती पर हिंसक हमला करने के लिए हथियार, गोला-बारूद लिया। अमेरिकी न्याय विभाग ने का कहना है कि आरोपी ने कथित तौर पर अपने परिवार की संपत्ति को नष्ट करने, अपने परिवार के सदस्यों को विदेशों में बसाने, AK-47 असॉल्ट राइफलें और गोला-बारूद हासिल करने और संयुक्त राज्य अमेरिका में आतंकवादी हमला करने के लिए कदम उठाए हैं।

बच्चों को आत्मघाती हमले के लिए उकसा रहा आरोपी

आधिकारिक बयान के अनुसार, 20 जुलाई को रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में भी तौहीदी को दो बच्चों को धर्म के नाम पर भड़काते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में वो बच्चों को बता रहा है कि ऐसा काम करने वाले शहीद होते हैं और शहीद को उसकी मौत के बाद क्या-क्या पुरस्कार मिलते हैं। आरोपी तौहीदी ने कथित तौर पर अपने iCloud और Google खातों पर ISIS प्रचार को एक्सेस किया उसे देखा और सेव कर लिया। उसने ISIS समर्थक टेलीग्राम ग्रुप्स में भी भाग लिया और एक चैरिटी में योगदान दिया जो ISIS के लिए काम करता है और उसे पैसे देता है।
FBI के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि ISIS के प्रेरित इन आरोपियों ने अमेरिका में चुनाव के दिन एक भीषण आतंकी हमले करने की साजिश रची है, जिसे FBI ने विफल कर दिया है। आतंकवाद को रोकना अभी भी FBI की नंबर एक प्राथमिकता है।

पाकिस्तान नागरिक भी साजिश रचते हुए गिरफ्तार

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ISIS के अमेरिका में आतंकी साजिश रचते हुए FBI ने एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था। उस पर भी तौहिदी की तरह ISIS को भौतिक सहायता देना और हमले की साजिश रचने का आरोप था। गिरफ्तार किए गए 20 साल के आरोपी मुहम्मद शाहजेब खान ने 7 अक्टूबर के आसपास न्यूयॉर्क शहर में एक आतंकवादी हमले की योजना बनाई थी, जो ISIS के नाम पर न्यूयॉर्क में रह रहे यहूदियों का कत्लेआम मचाता। ये हमला इजरायल में हमास के हमले (Hamas Attack on Israel) की बरसी के दिन होता। 

सामूहिक गोलीबारी करते ये आतंकी

FBI ने तब कहा था कि FBI ISIS या अन्य आतंकवादी संगठनों के नाम पर हिंसा करने वालों की जांच करने और उन्हें जवाबदेह ठहराने के लिए अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी। आरोपी कनाडा से न्यूयॉर्क शहर आने की कोशिश में था। इसके बाद वो ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में एक यहूदी केंद्र पर ISIS के नाम पर सामूहिक गोलीबारी करता। ऐसे में अब FBI अब अमेरिका में रहने वाले संदिग्ध पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी नागरिकों की तलाश कर उनसे पूछताछ कर सकती है। अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि आरोप सिद्ध होने पर आरोपी तौहिदी को 15 साल की जेल की सजा हो सकती है। 
ये भी पढ़ें- एक घंटे तक उड़ते विमान में चलती रही एडल्ट फिल्म, यात्रियों को नहीं मिला बंद करने का ऑप्शन, जानें फिर क्या हुआ?

ये भी पढ़ें- इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों से दहला लेबनान, 50 हिजबुल्लाह आतंकियों समेत 2,119 लोगों की मौत

संबंधित विषय:

Hindi News / world / अमेरिका में चुनाव के दिन होने वाला है आतंकी हमला! पाक-अफगान आतंकियों के साथ ISIS मचाएगा तबाही?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.