विदेश

पाकिस्तान में आतंकी हमला, 2 बच्चों और 4 पुलिसकर्मियों की मौत

Pakistan: पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन पुलिस और सेना का शक तहरीक-ए-तालिबान पर जा रहा है।

नई दिल्लीNov 08, 2024 / 09:06 am

Jyoti Sharma

Terror attack in Pakistan 2 Children and 4 Policemen Killed

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकी हमला हो गया है। सुरक्षा बलों के वाहन को टारगेट बनाकर किए गए बम विस्फोट में 4 पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में हुए आतंकी हमले में 2 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। इन दोनों ही हमलों की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने अभी तक नहीं ली है। लेकिन पुलिस और सेना का शक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी TTP पर जा रहा है क्योंकि लगातार कई दिनों से TTP क्षेत्र में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निशाना बना रहा है। 

सड़क पर मोर्टार गिरने से 2 बच्चों की मौत

खैबर पख्तूनख्वा में तिराह घाटी में आतंकियों ने मोर्टार दागा था जो सड़क के पास गिर गया था इससे दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। वहीं उत्तरी वजीरिस्तान में हुए हमले में सुरक्षा बलों के एक वाहन के पास सड़क किनारे लगे बम में विस्फोट किया गया था. जिसमें 4 पुलिसकर्मियों की मौत हुई। यह जानकारी पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार देर रात दी। 

अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के बाद बढ़ी गतिविधियां

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में तालिबान शासन की वापसी के बाद TTP को नया जीवन मिला है। ग्रुप के शीर्ष कमांडरों को अफगानिस्तान की जेलों से रिहा कर दिया गया। इससे ग्रुप को पाकिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर से संगठित होने और पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों पर हमले करने का मौका मिल गया। इस बीच पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने खुफिया जानकारी आधारित अभियान (IBO) चलाए। सशस्त्र बलों ने दक्षिण वजीरिस्तान के साथ-साथ अन्य पूर्व कबायली क्षेत्रों में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें दर्जनों आतंकवादी मारे गए।

पाकिस्तान ने बातचीत से किया इनकार

हालांकि अफगान तालिबान ने शांति वार्ता शुरू करने की बात कह चुका है लेकिन पाकिस्तान ने इसकी किसी भी संभावना से इनकार किया है। इसके बजाय इस्लामाबाद ने काबुल से अपील की है कि वह TTP और उसके सहयोगी समूहों को सेफ ऑपरेटिंग एरिया प्रदान करना बंद कर दे। 

चीन के नागरिकों को लगातार बना रहे निशाना

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने चीन के नागरिकों को भी निशाना बनाया है। चीनी नागरिक चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) से संबंधित परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। बीजिंग ने अपने नागरिकों पर लगातार हो रहे हमलों पर गंभीर चिंता जताई है और पाकिस्तान से देश में काम कर रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की अपील की है। 
ये भी पढ़ें- Pakistan में हिंदुओं ने कैसे मनाई दीवाली, अब वीडियो आया सामने

Hindi News / world / पाकिस्तान में आतंकी हमला, 2 बच्चों और 4 पुलिसकर्मियों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.