सड़क पर मोर्टार गिरने से 2 बच्चों की मौत
खैबर पख्तूनख्वा में तिराह घाटी में आतंकियों ने मोर्टार दागा था जो सड़क के पास गिर गया था इससे दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। वहीं उत्तरी वजीरिस्तान में हुए हमले में सुरक्षा बलों के एक वाहन के पास सड़क किनारे लगे बम में विस्फोट किया गया था. जिसमें 4 पुलिसकर्मियों की मौत हुई। यह जानकारी पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार देर रात दी।
अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के बाद बढ़ी गतिविधियां
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में तालिबान शासन की वापसी के बाद TTP को नया जीवन मिला है। ग्रुप के शीर्ष कमांडरों को अफगानिस्तान की जेलों से रिहा कर दिया गया। इससे ग्रुप को पाकिस्तान के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में फिर से संगठित होने और पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों पर हमले करने का मौका मिल गया। इस बीच पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने खुफिया जानकारी आधारित अभियान (IBO) चलाए। सशस्त्र बलों ने दक्षिण वजीरिस्तान के साथ-साथ अन्य पूर्व कबायली क्षेत्रों में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें दर्जनों आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तान ने बातचीत से किया इनकार
हालांकि अफगान तालिबान ने शांति वार्ता शुरू करने की बात कह चुका है लेकिन पाकिस्तान ने इसकी किसी भी संभावना से इनकार किया है। इसके बजाय इस्लामाबाद ने काबुल से अपील की है कि वह TTP और उसके सहयोगी समूहों को सेफ ऑपरेटिंग एरिया प्रदान करना बंद कर दे।
चीन के नागरिकों को लगातार बना रहे निशाना
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने चीन के नागरिकों को भी निशाना बनाया है। चीनी नागरिक चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) से संबंधित परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। बीजिंग ने अपने नागरिकों पर लगातार हो रहे हमलों पर गंभीर चिंता जताई है और पाकिस्तान से देश में काम कर रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की अपील की है।