38 लोगों ने गंवाई जान
ब्राज़ील के मिनस गेरैस राज्य में टिओफिलो ओटोनी में आज हुए इस रोड एक्सीडेंट में 38 लोगों की मौत हो गई। दरअसल सभी व्हीकल्स की टक्कर के बाद बस में आग लग गई और इसी वजह से यह हादसा और भीषण हो गया। ज़्यादातर लोगों की मौत इसी वजह से हुई।13 लोग घायल
इस रोड एक्सीडेंट की वजह से 13 लोग घायल भी हो गए। इनमें कार में सवार तीन लोग भी शामिल हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह भी पढ़ें